view all

IPL 2018 MI Vs CSK : जीत का रंग क्या होगा... पीला या नीला?

दो साल बाद बैन से लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना 2017 की चैंपियन मुंबई से है

FP Staff

आईपीएल की दो सबसे कंसिस्टेंट यानी निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाली टीमें. एक ने साल दर साल कमाल किया है. दूसरी दो साल के बाद वापसी कर रही है. इस उम्मीद के साथ कि आते ही धमाका करेगी. दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही दो बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भिड़ना है पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस से. इस मुकाबले के साथ आईपीएल के 11वें संस्करण का आगाज होना है.

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों के भारी तादाद में पहुंचने की संभावना है. एक औपचारिक उद्घाटन समारोह से इस टी-20 लीग का आगाज होगा. उद्घाटन भले ही पिछले सालों के मुकाबले थोड़ा फीका रह जाए. लेकिन मैच फीका नहीं रहेगा, ऐसी उम्मीद है.


रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस सितारों के लिए सजी चेन्नई की टीम की चुनौती आसान नहीं होगी जिसका नेतृत्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल (2016, 2017 के आईपीएल) के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे.

मेहमान टीम अपनी धुर विरोधी टीम के खिलाफ मैच से आईपीएल की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. सीएसके टीम में इस बार मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं जो इससे पहले 10 साल तक मुंबई की टीम में रहे हैं.

मुंबई अपने कप्तान रोहित पर निर्भर करेगी, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम का अब तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. रोहित साबित कर चुके हैं कि जब वह लय में होते हैं तो सीमित ओवर की क्रिकेट में उन्हें कोई रोक नहीं सकता. वह अपना और अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहले मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे.

उनके अलावा टीम के शानदार बल्लेबाजी क्रम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ऐल्विन लुइस, काइरन पोलार्ड, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड शामिल हैं. मुंबई के पास डेथ ओवरों में दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं।

कोच माहेला जयवर्द्धने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से अच्छा प्रदर्शन और बुमराह की मदद करने की उम्मीद करेंगे. मुंबई का स्पिन विभाग अनुभवहीन है और वह राहुल चाहड़, अनुकूल रॉय और श्रीलंका के अकिला धनंजय जैसे युवा स्पिनरों से स्पिन और उछाल दोनों मुहैया कराने वाली पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी.

रोहित ने कल कहा था, ‘सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच इन वर्षों में एक अच्छा जुड़ाव एवं अच्छी प्रतिद्वंदिता रही है. एक बार फिर से कुछ उम्मीद नहीं कर रहे हैं, यह वैसा ही होगा, दोनों ही टीमें पहले मुकाबले में कड़ा संघर्ष करेंगी और जो भी दबाव झेलने में सफल होगा, जीत उसी की होगी.

दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ज्यादा स्थापित है और उसने धोनी, सुरेश रैना एवं रवींद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. उसके पास मुरली विजय, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, फाफ ड्यू प्लेसी, सैम बिलिंग्स और शेन वॉटसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में अब तक हर सीजन में मुंबई की तरफ से दिखाई देने वाले हरभजन सिंह इस बार पीली जर्सी में होंगे. उनके साथ कर्ण शर्मा भी स्पिन गेंदबाजी में होंगे. शर्दुल ठाकुर से धोनी को काफी उम्मीद होगी, क्योंकि मुंबई के इस गेंदबाज को वानखेडे स्टेडियम में गेंदबाजी का भरपूर अनुभव है.

टीमें

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान) जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, काइरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, राहुल चाहड़, एविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिंदर सिंह, शरद लांबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मार्कंडे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिचेल मैक्लेनेघन.

चेन्नई सुपर किंग्स - एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, फाफ ड्यू प्लेसी, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, केदार जाधव, अंबाति रायडू, दीपक चाहड़, केएम आसिफ, कनिष्क सेठ, लुंडी एंगिडी, ध्रुव शौरी, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शर्दुल ठाकुर, एन जगदीशन.

(एजेंसी इनपुट के साथ)