view all

IPL 2018: शतक लगाकर रायडू ने कप्तान धोनी को बनाया अपना फैन

सलामी बल्लेबाज रायडू की नाबाद 100 रन के बूते चेन्नई ने आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक ओवर बाकी रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी

Bhasha

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू की तरीफ करते हुए कहा कि वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से रन बना सकते हैं.

सलामी बल्लेबाज रायुडू की नाबाद 100 रन के बूते चेन्नई ने आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक ओवर बाकी रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. उन्होंने 62 गेंद की पारी में सात छक्के और इतने ही चौके लगाए.


टीम की जीत के बाद धोनी ने कहा , ‘आईपीएल शुरू होने से पहले मुझे रायडू के लिए जगह बनानी पड़ी , क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है जिसकी प्रतिभा का मैं लोहा मानता हूं. वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी तरह से खेल सकते हैं. ज्यादातर टीमें सलामी बल्लेबाज पर दबाव बनाने के लिए स्पिन गेंदबाजी का सहारा लेती हैं. वह ( रायडू ) बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी की तरह नहीं दिखते है, लेकिन वह जब भी बड़ा शॉट खेलते है तो गेंद मैदान के बाहर जाती है.’

धोनी इस बात से हालांकि आश्चर्यचकित थे कि चेन्नई की बल्लेबाजी के समय गेंद स्विंग नहीं कर रहीं थी जैसा उनकी टीम की गेंदबाजी के समय हो रहा था.

उन्होंने कहा , ‘मुझे लगा था कि दूसरी पारी में गेंद ज्यादा स्विंग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह आश्चर्यचकित करने वाला था. हमें अच्छी शुरूआत मिली. वाटसन और रायडू को जब भी मौका मिला उन्होंने गेंद को सीमा के पार पहुंचाया, नहीं तो हैदराबाद के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता.’