view all

IPL 2018: टीम भले ही हार गई पर धोनी के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने हासिल किया यह नया मुकाम

FP Staff

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों चेन्नई सुपरकिंग्स को 34 रन की अप्रत्याशित हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन उसके कप्तान एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

दिल्ली की टीम के रखे 163 रन के स्कोर के सामने चेन्नई की टीम 128 रन ही बना सकी, कप्तान धोनी के बल्ले से 23 गेदों पर 17 रन ही निकले लेकिन इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उन्होंने 6000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी से पहले सुरेश रैना (7708 रन), विराट कोहली(7621 रन), रोहित शर्मा(7303 रन) और गौतम गंभीर(6402 रन) ही टी20 क्रिकेट में 6000 रन के आंकड़े को पार करने वाले भारतीय बल्लेबाज है.


36 साल के धोनी के नाम 290 टी20 मुकाबलों में कुल 6007 रन हो गए हैं. बात अगर पूरी दुनिया में सबसे अधिक टी20  रन बनाने वाले बल्लेबाजों की की जाए तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने टी 20 क्रिकेट में 11436 रन बनाए हैं.

गेल टी20 क्रिकट में 21 शतक और 50 अर्द्धशतक लगा चुक हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम हैं जिन्होंने 335 मुकाबलों में 9119 रन बनाए हैं. बहरहाल धोनी की टीम प्लेऑफ में है लिहाजा आईपील के इसी सीजन में वह अपने आंकड़े को और बढ़ा सकते हैं.