view all

IPL 2018, RR vs CSK Match 43 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

बेहद मुश्किल स्थिति में फंसी राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरना है. राजस्थान रॉयल्स हार की हैट्रिक के बाद जीत की राह पर लौट आई है. लेकिन प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स को सुपरकिंग्स पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच में हार मेजबान टीम को नॉकआउट की दौड़ से बाहर कर देगी.

लगातार तीन हार ने टीम की किस्मत लगभग तय कर दी है, लेकिन इसके बावजूद रॉयल्स की टीम ने जयपुर में पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर मामूली उम्मीद को जीवंत रखा है. मेजबान टीम ने अपने मैदान पर वापसी की है जहां मौजूदा सत्र में उसने चार में से तीन जीत दर्ज की हैं और शुक्रवार के मैच में यह संभवत: टीम के पक्ष में रहेगा.


मैच की जगह

मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.