view all

IPL 2018, SRH vs RR Match 28: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में मैच राजस्थान के सवई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा शाम सात बजे से खेला जाएगा

FP Staff

आईपीएल में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होगे. सात में से पांच मैच जीतकर हैदराबाद इस वक्त अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान पांचवें स्थान पर है. पिछली बार दोनों टीमें जब आमने सामने आई थी तो हैदराबाद ने बेहद ही आसान जीत हासिल की थी. सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत थी.

रॉयल्स के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने धवन की 57 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी और कप्तान केन विलियमसन (35 गेंद में नाबाद 36) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 121 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 25 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 127 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.


मैच की जगह

मैच राजस्थान के सवई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच शाम चार बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी