view all

IPL 2018, CSK vs KXIP Match 56: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

रविवार को होने वाले दो मैचों में दूसरा मैच प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और शानदार शुरुआत के बावजूद जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा

पिछले बार जब दोनों टीमें आमने -सामने हुई थी तब गेल की बदौलत पंजाब ने जीत दर्ज की थी. क्रिस गेल की पारी धोनी की पारी पर भारी पड़ गई. कप्तान धोनी (79) की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को अपने तीसरे मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज गेल की अर्धशतकीय पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर किंग्स को चार रन से शिकस्त देकर दूसरी जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ मैचों में पंजाब अपना यह प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रही है. यही कारण है कि वह अंकतालिका में सातवें नंबर पर है.


मैच की जगह

मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी