view all

स्‍टोइनिस के नाम है इस सीजन का 500वां छक्‍का, जानिए किस भारतीय ने जड़ा 'माइलस्‍टोन छक्‍का'

इस लिस्‍ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है

FP Staff

फटाफट क्रिकेट हमेशा ही दर्शकों को लुभाता है. टी20 फॉर्मेट में होने वाली चौकों और छक्‍को की बारिश के दर्शक को हर बार बल्‍लेबाजों बेहतरीन शॉट्स देखने को मिलते हैं और अगर बात आईपीएल की करें तो यहां दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी एक जगह खेलते हैं और फिर उनके बल्‍ले से आवाज आना तो स्‍वाभाविक है. आईपीलए है भी बड़े शॉट्स को खेल, गेंद कभी स्‍टेडियम के बाहर गिरती है तो कभी उसकी छत पर जाकर बैठ जाती है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 500 से ज्‍यादा छक्‍के लग चुके हैं और इस सीजन का 500वां छक्‍का किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से मार्कस स्‍टोइनिस ने लगाया. भले ही वह उन्‍हें ज्‍यादा बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन इस आईपीएल का यह यादगार छक्‍का तो उन्‍हीं ने नाम पर लिख दिया है. यहीं इस सीजन का 100वां, 200वां और 300वां छक्‍का भारतीय खिलाड़ी ने ही लगाया है. 400वां छक्‍का कीवी खिलाड़ी और 500वां छक्‍का ऑस्‍ट्रेयिलाई खिलाड़ी के नाम हैं.

पांड्या की गेंद पर लगा था 500वां छक्‍का


टूर्नामेंट का 500वां छक्‍का मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या की गेंद पर लगा. इंदौर में मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में 20वें ओवर की पहली गेंद पंजाब ने स्‍टोइनिस ने लॉन्‍ग ऑफ से उपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर आईपीएल के इस सीजन का 500वां छक्‍का जड़ा.

100वां  छक्‍का अश्विन ने जड़ा

इस सीजन का 100वां छक्‍का किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान आर अश्विन ने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जड़ा. गेंद यजुवेंद्र चहल की थी, जिसे बाउंड्री के उस पार पहुंचाकर अश्विन ने इस टूर्नामेंट में छक्‍के के शतक को पूरा किया.

200 वां रोहित शर्मा के नाम

टूर्नामेंट के 200वां छक्‍का भी भारतीय खिलाड़ी के नाम ही है. इस सीजन में भले ही अभी तक मुंबई कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और ना ही अपने सफर में कुछ ज्‍यादा यादगार लम्‍हों को समेट पाई, लेकिन रोहित शर्मा और आईपीएल की इस सीजन की डायरी में यह छक्‍का जरूर अंकित हो गया है, जब मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोरी एंडरसन के गेंद पर टूर्नामेंट का 200वां छक्‍का लगाया. इस मैच को रोहित एक ओर बात के लिए याद रखेंगे, वह इसीलिए क्‍योंकि आईपीएल के इस सीजन के अभी तक खेले गए नौ मैचों में से इस मैच में रोहित से सर्वश्रेष्‍ठ पारी

खेली थी. रोहित ने इस मैच में बैंगलोर के खिलाफ 94 रन की पारी खेली थी.

300 वां सूर्यकुमार यादव के नाम

इस आईपीएल ने सूर्यकुमार यादव उभर कर सामने आए. भले ही मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाज हर मैच में अपनी लय नहीं दिखा पाते, लेकिन सीधे हाथ का यह बल्‍लेबाज ज्‍यादातर मैच में अपने फॉर्म में दिखाई दिया. इनकी हर पारी यादगार रही. सूर्य ने जयपुर में मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में टूर्नामेंट का 300वां छक्‍का जड़ा था. धवल कुलकर्णी की गेंद को सूर्य ने बाउंड्री के पार पहुंचाया था. इस मैच में सूर्य ने 72 रन की पारी खेली थी. हालांकि मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

400वां छक्‍का कीवी खिलाड़ी के नाम

बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबला में आईपीएल के इस सीजन का 400वां छक्‍का लगा. न्‍यूजीलैंड के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पीयूष चावला की गेंद पर छक्‍का जड़ा.