view all

IPL 2018, Highlights, RR v RCB at Bengaluru : राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को उसके घर में 19 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए बनाए चार विकेट पर 217 रन

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals (T20)

Rajasthan Royals 217/4 (20.0)R/R: 10.85
Royal Challengers Bangalore 198/6 (20.0)R/R: 9.9
19:45 (IST)

संजू सैमसन (नाबाद 92) की धमाकेदार पारी के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 11वें संस्करण के एक मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 19 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की

19:45 (IST)

19:39 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 198 रन बना सकी. मनदीप सिंह 47 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया. क्रिस वोक्स खाता नहां खोल सके. उन्होंने एक गेंद खेली. श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके

19:33 (IST)

बेन लॉघलिन का ओवर खत्म होने के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 19 रन से जीत दर्ज कर ली

19:32 (IST)

बेन लॉघलिन कर रहे हैं 20वां ओवर. दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर मनदीप सिंह ने लगातार चौके लगाए, लेकिन ये कम साबित हुआ

19:29 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने छठा विकेट 182 रन पर गंवाया. उसे 6 गेंदों पर 36 रन की दरकार है. यानी हर गेंद पर सिक्स, लगभग नामुमकिन

19:27 (IST)

सुंदर पारी खेलकर वाशिंगटन पवेलियन लौटे, चैलेंजर्स की उम्मीदें कम हुईं

19:25 (IST)

बेन स्टोक्स (19वें ओवर में) पर वाशिंगटन सुंदर ने पहली गेंद रक चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर दर्शकों में जोश भर दिया है. रोमांच बढ़ता जा रहा है

19:23 (IST)

वाशिंगटन सुंदर (18.4 ओवर) ने बेन लॉघलिन पर लांग ऑन पर छक्का लगाया. वह रनों और गेंदों का अंतर पाटने की कोशिश कर रहे हैं. देखते हैं बाकी 12 गेंदों पर क्या होता है

19:21 (IST)

जयदेव उनादकट के 17वें ओवर में 17 रन मिले, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बाकी बचे तीन ओवर में इससे भी ज्यादा रन बनाने होंगे

19:18 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 18 गेंदों पर 61 रन की जरूरत है

19:18 (IST)

मनदीप सिंह ने जयदेव उनादकट (16.4 ओवर) पर एक और चौका जड़कर अपने इरादों की झलक दिखाई

19:16 (IST)

जयदेव उनादकट पर वाशिंगटन सुंदर (16.1 ओवर) ने लांग ऑन पर छक्का लगाया. एक गेंद छोड़कर मनदीप सिंह ने चौका लगाकर अपनी टीम को मुकाबले में लाने की कोशिश कर रहे हैं

19:14 (IST)

चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आसकिंग रन रेट बढ़ता जा रहा है. 24 गेंदों पर उसे 78 रन की दरकार है. मनदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं

19:10 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 15 ओवर के बाद 134 रन है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. अपने घर में खेल रही टीम को बड़ा स्कोर चेज करना है और उसकी रन बनाने की गति धीमी पड़ गई है. क्या होगा. क्या टारगेट पा सकेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

19:06 (IST)

पवन नेगी ने केवल तीन रन का योगदान दिया. आधी टीम पवेलियन में लौट गई है. बेन लॉघलिन ने जोस बटलर से लपकवाया. वाशिंगटन सुंदर आए हैं नए बल्लेबाज

19:03 (IST)

पांचवां विकेट पवन नेगी का गंवाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने

19:02 (IST)

मनदीप सिंह ने गौतम (13.1 ओवर) में लांग ऑन पर छक्का लगाकर टीम को विकेट गिरने के सदमें से उबारने का प्रयास किया

19:00 (IST)

एबी डिविलियर्स ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए. डिविलियर्स एक तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मंझधार में छोड़ गए हैं. चौथा विकेट 114 रन पर गंवाया. मनदीप सिंह का साथ देने के लिए पवन नेगी आए हैं.

18:57 (IST)

श्रेयस गोपाल ने एक और बड़ी सफलता राजस्थान को दिलाई है. इस बार एबी डिविलियर्स की पारी पर लगाम लगाई. उन्हें जयदेव उनादकट ने लपका

18:54 (IST)

मनदीप सिंह आए हैं विराट कोहली की जगह. एबी डिविलियर्स पहले से क्रीज पर हैं. लेकिन बड़ा विकेट गिरने का असर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की रन गति पर पड़ेगा. कोहली एकदम अलग लेवल पर खेल रहे थे

18:49 (IST)

विराट कोहली को श्रेयस गोपाल की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने बाउंड्री पर लपका. उन्होंने 57 रन बनाए 30 गेंदों पर. इस दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए. 101 रन पर गिरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का तीसरा विकेट

18:46 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा झटका, विराट कोहली पवेलियन लौटे

18:44 (IST)

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया. आईपीएल में ये उनका सबसे तेज पचासा है

18:40 (IST)

क्विंटन डिकॉक ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दूसरा विकेट 81 रन गंवाया. एबी डिविलियर्स आए हैं विराट कोहली का साथ देने के लिए

18:37 (IST)

डार्सी शॉर्ट (7.6 ओवर) ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा

18:34 (IST)

डार्सी शॉर्ट (7.2 ओवर) की दूसरी गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर स्टेडियम में जोश भर दिया

18:33 (IST)

श्रेयस गोपाल आए हैं गेंदबाजी के लिए. कोहली (6.3 ओवर) ने मिडविकेट और स्क्वायर के बीच चौका लगाया

18:27 (IST)

स्टोक्स के ओवर का एक और चौका, डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कोहली ने खेला शॉट, बैंगलोर को जरूरत है यहां एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है

18:23 (IST)

स्टोक्स के ओवर की शुरुआत कप्तान कोहली ने चौका से की, डीप मिड विकेट पर जड़ा शॉट, दोनो बल्लेबाज दोनों ओर से बड़े शॉट खेल रहे हैं

लेटेस्ट अपडेट- 8 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 198 रन बना सकी. मनदीप सिंह 47 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया. क्रिस वोक्स खाता नहां खोल सके. उन्होंने एक गेंद खेली. श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके

लेटेस्ट अपडेट- 7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 15 ओवर के बाद 134 रन है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. अपने घर में खेल रही टीम को बड़ा स्कोर चेज करना है और उसकी रन बनाने की गति धीमी पड़ गई है. क्या होगा. क्या टारगेट पा सकेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर


लेटेस्ट अपडेट- 6 राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया. संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए. उन्होंने अपना पारी में दो चौके और दस छक्के लगाए. राहुल त्रिपाठी 14 रन पर नाबाद रहे. राहुल त्रिपाठी ने पांच गेंदें खेलीं और एक छक्का व एक चौका लगाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने मैदान पर सच में मुश्किल टारगेटमिला है

लेटेस्ट अपडेट- 5 संजू सैमसन ने पवन नेगी (13.3 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया और ये जाहिर किया कि विकेट गिरने का उन पर कोई असर नहीं है. वह आज कुछ अलग मूड में नजर आ रहे हैं. जोस बटलर ने पवन नेगी (13.6 ओवर) पर चौका लगाया. लेकिन भाग्यशाली रहे कि एबी डिवियर्स ने उनका कैच टपका दिया

लेटेस्ट अपडेट-4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया है. 10 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बने हैं. यानी बहुत बने तो 160-165 पर राजस्थान रॉयल्स की गाड़ी रुक सकती है. इतना स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए मुशिकल नहीं होगा. वैसे इस खेल में कोई भी भविष्यवाणी कठिन है

लेटेस्ट अपडेट-3 वाशिंगटन सुंदर को नौवें ओवर में फिर लाया गया है. चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए हैं. पांचवीं पर एक रन और गया. छठी गेंद पर भी सिंगल मिला. इस ओवर में केवल पांच रन आए. नौ ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 68 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट-2 अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट 49 रन पर खोया. संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज. रहाणे और संजू सैमसन को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. राजस्थान के लिए चिंता की बात यह है कि इस सीजन के उसके सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बल्ला अभी तक खामोश है. स्टोक्स ने पहले दो मैचों में अब तक मात्र 21 रन ही बनाए हैं.

लेटेस्ट अपडेट-1 राजस्थान के लिए चिंता की बात यह है कि इस सीजन के उसके सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बल्ला अभी तक खामोश है. स्टोक्स ने पहले दो मैचों में अब तक मात्र 21 रन ही बनाए हैं. रहाणे और संजू सैमसन को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. गेंदबाजी में बेन लॉघलिन और धवन कुलकर्णी ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ टीम विकेट के लिए तरस गई थी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को बेंगलुरु में आपस में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच की पूरी सौगात मिलेगी. दो मैचों में 2-2 अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में पांचवें और राजस्थान छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमें क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गई थीं.

आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के शानदार अर्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी. वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला.