view all

IPL 2018, Highlights, RCB v KXIP at Bengaluru : वाशिंगटन सुंदर ने रॉयल चैलेंजर्स को चार विकेट से जीत दिलाई

किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन पर ऑलआउट हो गई

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab (T20)

Kings XI Punjab 155/10 (19.2)R/R: 8.01
Royal Challengers Bangalore 159/6 (19.3)R/R: 8.15
23:49 (IST)

मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पहली जीत दर्ज की

23:46 (IST)

23:44 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से पराजित किया. रॉयल चैलेंजर्स ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर नाबाद रहे. क्रिस वोक्स एक रन बनाकर लौटे. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की पारी 9.2 ओवर में 155 रन पर सिमट गई थी.

23:39 (IST)

मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने मिस कर दी. तीसरी गेंद को गैप में निकाल कर रॉयल चैलेंजर्स को चार विकेट से जीत दिला दी

23:36 (IST)

मोहित शर्मा कर रहे हैं आखिरी ओवर. पहली गेंद पर शार्ट गेंद थी. कट कर चार रन के लिए निकाल दी वाशिंगटन सुंदर ने. एक रन दूर

23:34 (IST)

आखिरी ओवर, छह गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स को बनाने हैं पांच रन

23:33 (IST)

वाशिंगटन सुंदर आए हैं. आठ गेंदों पर छह रन चाहिए

23:32 (IST)

मनदीप सिंह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रॉयल चैलेंजर्स ने 150 रन पर छठा विकेट खोया

23:31 (IST)

एंड्रयू टाई की गेंद शायद एबी डिविलियर्स के बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं. सीमारेखा पर करुण नायर ने कोई गलती नहीं की. किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ी सफलता. लेकिन लक्ष्य ज्यादा नहीं रह गया है. एबी डिविलियर्स ने 40 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स ने 146 रन पर पांचवां विकेट खोया

23:27 (IST)

एंड्रयू टाई ने एबी डिविलियर्स को चलता किया

23:26 (IST)

एबी डिविलियर्स ने इसी के साथ अर्धशतक पूरा कर लिया. उनकी पारी से रॉयल चैलेंजर्स ड्राइविंग सीट पर आ गया है. 12 गेंद पर दस रन की दरकार

23:23 (IST)

मोहित शर्मा (17.2 ओवर) पर एबी डिविलियर्स ने स्ट्रेट सिक्स लगाया

23:21 (IST)

एबी डिविलियर्स ने मुजीब उल रहमान के उसी ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर स्टेडियम का मूड बदल दिया. 19 रन पिटवाए

23:19 (IST)

मनदीप सिंह ने मुजीब उल रहमान (16.3 ओवर) पर चौका लगाया

23:18 (IST)

रविचंद्रन अश्विन ने ट्रंप कार्ड चला है. मुजीब उल रहमान आए हैं गेंदबाजी के लिए. किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा है. पिछले पांच ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने सिर्फ दो चौके लगाए थे

23:14 (IST)

एंड्रयू टाई आए हैं 16वां ओवर लेकर. उन्होंने छह रन दिए. 24 गेंदों पर 41 रन की दरकार. मुकाबला रोमांचक. स्थानीय दर्शक सांस रोक कर बैठे हैं

23:10 (IST)

मोहित शर्मा की गेंद को फुलटॉस बनाकर एबी डिविलियर्स (14.5 ओवर) ने चौका लगाया. इस ओवर में नौ रन दिए मोहित शर्मा ने. 30 गेंदों पर 47 रन की जरूरत

23:06 (IST)

15वें ओवर में मोहित शर्मा आए हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि ये ओवर बेहद अहम है. कम रन दिए तो दबाव रॉयल चैलेंजर्स पर आ जाएगा

23:04 (IST)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर चार विकेट पर 100 रन हो गया है. 36 गेंदों पर 56 रन की जरूरत है. मुकाबले में रोमांच आने वाला है

22:58 (IST)

एबी डिविलियर्स का साथ देने के लिए मनदीप सिंह आए हैं. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर चार विकेट पर 93 रन

22:56 (IST)

रविचंद्रन अश्विन के लगातार दो गेंदों पर दो विकेट से किंग्स इलेवन पंजाब फिर वापस मुकाबले में लौट आई है. चार विकेट खोने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैकफुट पर नजर आ रही है. किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनरों ने दबदबा बनाए रखा है

22:53 (IST)

रविचंद्रन अश्विन ने अगली गेंद पर सरफराज खान को बोल्ड कर एक और झटका दिया. हैट्रिक का चांस

22:52 (IST)

क्विंटन डिकॉक ने अश्विन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 45 रन बनाए. तीसरा विकेट 87 रन पर गंवाया रॉयल चैलेंजर्स ने

22:50 (IST)

अश्विन ने क्विंटन डि कॉक का विकेट झटका

22:45 (IST)

क्विंटन डि कॉक ने रविचंद्रन अश्विन (दसवां ओवर) की तीसरी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन बनाए

22:42 (IST)

नौ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर हो गया है दो विकेट पर 68 रन. इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हो गया. मैच अभी बराबरी पर है. 156 रन का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स के लिए आसान नहीं है, हालांकि उसके साथ अच्छी बात ये है कि क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स का सारा दारोमदार इन्हीं पर है. पंजाब को चाहिए विकेट

22:38 (IST)

अक्षर पटेल आए तो पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक को बीट किया. अक्षर पटेल ने अपील की तो अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू ले लिया. लेकिन अंपायर का फैसला नहीं बदला

22:34 (IST)

मोहित शर्मा (7.6 ओवर) पर एबी डिविलियर्स ने ने चौका लगाया

22:33 (IST)

मोहित शर्मा (7.3 ओवर) पर क्विंटन डि कॉक ने चौका लगाया. गति इतनी ज्यादा थी कि फिल्डर की हाथ लगने के बाद भी बाउंड्री पार गई

22:31 (IST)

मोहित शर्मा (7.1 ओवर) में मिड विकेट पर छक्का जड़ दिया एबी डिविलियर्स ने

लेटेस्ट अपडेट-10 रॉयल चैलेंजर्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से पराजित किया. रॉयल चैलेंजर्स ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर नाबाद रहे. क्रिस वोक्स एक रन बनाकर लौटे. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की पारी 9.2 ओवर में 155 रन पर सिमट गई थी.

लेटेस्ट अपडेट-9 एंड्रयू टाई की गेंद शायद एबी डिविलियर्स के बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं. सीमारेखा पर करुण नायर ने कोई गलती नहीं की. किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ी सफलता. लेकिन लक्ष्य ज्यादा नहीं रह गया है. एबी डिविलियर्स ने 40 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स ने 146 रन पर पांचवां विकेट खोया


लेटेस्ट अपडेट-8 नौ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर हो गया है दो विकेट पर 68 रन. इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हो गया. मैच अभी बराबरी पर है. 156 रन का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स के लिए आसान नहीं है, हालांकि उसके साथ अच्छी बात ये है कि क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स का सारा दारोमदार इन्हीं पर है. पंजाब को चाहिए विकेट

लेटेस्ट अपडेट-7  विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दूसरा विकेट 33 (4.5 ओवर) में गंवा दिया. कप्तान के जाने के बाद एबी डिविलियर्स आए हैं. क्रीज पर अब क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स. दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के. किंग्स इलेवन पंजाब को ऐसे ही नियमित अंतराल पर विकेट निकालने की जरूरत है.

लेटेस्ट अपडेट-6 क्रिस वोक्स ने मुजीब उल रहमान को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब की पारी को 19.2 ओवर में 155 रन पर समेट दिया. मुजीब उल रहमान खाता भी नहीं खोल सके. मोहित शर्मा एक रन पर नाबाद रहे. क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने भी दो-दो विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए ये आसान लक्ष्य है. पलड़ा मेजबान टीम का भारी दिख रहा है

लेटेस्ट अपडेट-5 लेकिन ये क्या... मार्कस स्टोइनिस वाशिंगटन सुंदर (13.4 ओवर) की अगली गेंद पर फिर छक्का लगाने गए लेकिन विकेट गंवा बैठे. मार्कस स्टोइनिस ने स्टंप होने से पहले 11 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 9 गेंदों का सामना किया और एक छक्का लगाया. ये विकेट 110 रन पर गिरा. कप्तान अश्विन आए हैं क्रीज पर

लेटेस्ट अपडेट-4 वाशिंगटन सुंदर ने 11.1 ओवर में केएल राहुल को सरफराज खान के हाथों कैच कराया. घुमाव लेती गेंद पर शॉट ऊंचा चला गया.  केएल राहुल ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट 94 रन खोया. मार्कस स्टोइनिस आए हैं  केएल राहुल की जगह. स्थापित बल्लेबाजों की ये अंतिम जोड़ी है मैदान पर

लेटेस्ट अपडेट-3 उमेश यादव यादव छठा ओवर लेकर मौजूद है. उनका तीसरा ओवर तो सपनों सरीखा रहा. उन्होंने अपने दूसरे और मैच के चौथे ओवर में तीन विकेट झटक लिए. इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और एरोन फिंच को चलता कर दिया. छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट-2 केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में है. केएल राहुल से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी. राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट-1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पंजाब के खिलाफ ब्रेंडन मैकलम और एबी डिविलियर्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. मैकलम ने अपने पिछले मैच में टी-20 में 9000 रन पूरे किए हैं, इससे अगले मुकाबले के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. बेंगलोर को इन दो बल्लेबाजों के अलावा क्विंटन डि कॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो कोलकाता के खिलाफ असफल रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को गेंदबाजों में उमेश यादव और वोक्स के अलावा अपने दो स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर से इस मुकाबले में अपने रंग में लौटने की उम्मीद होगी. दोनों गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ 77 रन खर्च किए थे.

पहले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया जिसमें सुनील नरेन ने 17 गेंद में अर्धशतक बनाया था.

बेंगलोर को ब्रेंडन मैकलम और एबी डिविलियर्स से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी. मैकलम ने पहले मैच में 27 गेंद में 43 और डिविलियर्स ने 23 गेंद में 44 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 31 गेंद में 33 रन बनाए और वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. क्विंटन डिकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स की नजरें भी रन बनाने पर होगी. आरसीबी के पास 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे कोच गैरी कर्स्टन के रूप में बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा के रूप में गेंदबाजी कोच हैं.