view all

IPL 2018, Highlights, KKR Vs CSK at Kolkata : कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर किंग्स को छह विकेट से पराजित किया

चेन्‍नई ने पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए और कोलकाता के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्‍य रखा

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings (T20)

Chennai Super Kings 177/5 (20.0)R/R: 8.85
Kolkata Knight Riders 180/4 (17.4)R/R: 10.18
23:37 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (43) के दम पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायन (32) और बाद में शुभमन गिल (नाबाद 57) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की शानदार पारियों की मदद से  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बना लिए.

23:31 (IST)

23:29 (IST)

शुभमन गिल (नाबाद 57) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की शानदार पारियों की मदद से  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया.

23:27 (IST)

दिनेश कार्तिक ने ड्वेन ब्रावो (17.3 ओवर) पर दूसरा चौका लगाया और अगली गेंद पर फिर चौका जड़कर  कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से जीत दिला दी

23:24 (IST)

ड्वेन ब्रावो आए हैं 18वें ओवर में. पहली ही गेंद दिशाहीन रही. दिनेश कार्तिक ने चार रन के लिए दिशा दिखाई

23:22 (IST)

17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बना लिए हैं चार विकेट पर 165 रन. उसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं

23:19 (IST)

दिनेश कार्तिक ने लुंगी एंगिडी (16.1 ओवर) पर चौका लगाकर टीम को जीत के और करीब ला दिया

23:16 (IST)

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बना लिए हैं चार विकेट पर 155 रन. उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 23 रन की दरकार है

23:15 (IST)

शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा (15.2 ओवर) पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने भी चौका लगाया

23:12 (IST)

रवींद्र जडेजा आए हैं 16वें ओवर में, पहली ही गेंद पर रन लेकर शुभमन गिल ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया

23:11 (IST)

केएम आसिफ (14.6 ओवर) की आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया शुभमन गिल ने. तीन छक्के लगाए इस युवा बल्लेबाज ने इस ओवर में

23:09 (IST)

केएम आसिफ (14.4 ओवर) की चौथी गेंद पर जो शॉट लगाया उस पर फील्डर का हाथ लगवे से गेंद छक्के के लिए चली गई

23:07 (IST)

केएम आसिफ फिर आए हैं, लेकिन पहली ही गेंद पर शुभमन गिल ने मिड विकेट पर शानदार छक्का लगाया, वाकई देखने लायक था उनका शॉट

23:04 (IST)

कर्ण शर्मा आए हैं 14वें ओवर में. चौथी गेंद पर लेग साइड पर शानदार चौका लगाया

23:02 (IST)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बना लिए हैं चार विकेट पर 109 रन. उसे जीत के लिए 42 गेंदों पर 69 रन की दरकार है. मुकाबला रोमांचक होना तय है. देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा

22:57 (IST)

ड्वेन ब्रावो को लाया गया है 13वें ओवर में. पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का कैच लपकवे में चूके. लेकिन तीसरी गेंद पर चौका लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई

22:55 (IST)

दिनेश कार्तिक ने हरभजन सिंह (11.6 ओवर) पर चौका लगाकर अपने हाथ खोले

22:54 (IST)

हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह को बोल्ड किया. रिंकू सिंह ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए.  कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट 97 रन खोया. कप्‍तान दिनेश कार्तिक आए हैं क्रीज पर

22:52 (IST)

हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह को बोल्ड किया, नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट खोया

22:47 (IST)

रिंकू सिंह आए हैं क्रीज पर. इस समय दोनों युवा बल्लेबाज मैदान पर हैं. हरभजन सिंह (9.1 ओवर) पर रिंकू सिंह ने चौका लगाया. उन्होंने हरभजन सिंह के पिछले ओवर में भी चौका लगाया था. शुभमन गिल ने हरभजन सिंह (9.5 ओवर) को चार रन के लिए भेजा

22:33 (IST)

रवींद्र जडेजा ने इसका बदला जल्द ही बराबर कर दिया. चौथी गेंद पर सुनील नारायन को ड्वेन ब्रावो से लपकवा दिया. सुनील नारायन ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए. चार चौके और दो छक्के लगाए उन्होंने अपनी पारी में. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट 64 रन पर गंवा दिया

22:31 (IST)

रवींद्र जडेजा आए हैं गेंदबाजी के लिए. सुनील नारायन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया

22:29 (IST)

शुभमन गिल ने शेन वॉटसन (5.2 ओवर) पर चौका लगाकर दिखाया कि वह क्यों इस टीम में खेलने के अधिकारी बने हैं. चौथी गेंद को कट कर एक और चौका लगाया. दर्शनीय बल्लेबाजी, सामने हैं दिग्गज गेंदबाज और ऐसी बल्लेबाजी. आखिरी गेंद पर भी चौका लगाया. है ना कमाल

22:24 (IST)

शुभमन गिल आए हैं रॉबिन उथप्‍पा की जगह. सुनील नारायन पर विकेट गिरने का असर नहीं. अगली ही गेंद पर केएम आसिफ को चौका जड़ दिया

22:22 (IST)

केएम आसिफ आए हैं पांचवें ओवर में. दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा को ड्वेन ब्रावो से लपकवा दिया. वह केवल छह रन बना सके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 40 रन पर गंवा दिया

22:18 (IST)

शेन वॉटसन आए हैं चौथे ओवर में अटैक पर. शुरुआती पांच गेंद पर तीन रन दिए थे, लेकिन अंतिम बॉल पर सुनील नारायन ने चौका लगाकर इस ओवर को किफायती नहीं बनने दिया

22:13 (IST)

लुंगी एंगिडी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा ने भी अपना पहला चौका लगाया

22:11 (IST)

लुंगी एंगिडी फिर आए हैं तीसरे ओवर में. दूसरी गेंद पर सुनील नारायन ने चौका लगाया. पिछले ओवर में दो जीवनदान पानॆ का खामियाजा तो भुगतना होगा. तीसरी गेंद पर फिर एक चौका लगाया

22:08 (IST)

रवींद्र जडेजा ने केएम आसिफ की गेंद पर सुनील नारायन का कैच छोड़ दिया. लेकिन ये क्या... अगली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने फिर वही गलती दोहराई. लेकिन ये तो अपराध है. उन्होंने दो विकेट बढ़ा दिए

22:04 (IST)

और यहां चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहली सफलता मिली, रिव्‍यू चेन्‍नई के पक्ष में रहा, एंगिडी की गेंद पर क्रिस लिन ने शॉट खेला और स्लिप पर खड़े वॉटसन ने कैच लपका, फील्‍ड अंपायर इसे सही से समझ नहीं पाए थे, रिव्‍यू लेने के बाद साफ दिखा कि गेंद लिन के बल्‍ले से टच हुई थी. 

लेटेस्ट अपडेट-9 कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.  कप्तान महेंद्र सिंह के दम पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायन (32) और बाद में शुभमन गिल (नाबाद 57) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की शानदार पारियों की मदद से  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बना लिए.

लेटेस्ट अपडेट-8 केएम आसिफ (14.6 ओवर) की आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया शुभमन गिल ने. तीन छक्के लगाए इस युवा बल्लेबाज ने इस ओवर में. रवींद्र जडेजा आए हैं 16वें ओवर में, पहली ही गेंद पर रन लेकर शुभमन गिल ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा (15.2 ओवर) पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने भी चौका लगाया.


लेटेस्ट अपडेट-7 रवींद्र जडेजा ने इसका बदला जल्द ही बराबर कर दिया. चौथी गेंद पर सुनील नारायन को ड्वेन ब्रावो से लपकवा दिया. सुनील नारायन ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए. चार चौके और दो छक्के लगाए उन्होंने अपनी पारी में. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट 64 रन पर गंवा दिया. रिंकू सिंह आए हैं क्रीज पर. इस समय दोनों युवा बल्लेबाज मैदान पर हैं

लेटेस्ट अपडेट-6 शेन वॉटसन आए हैं चौथे ओवर में अटैक पर. शुरुआती पांच गेंद पर तीन रन दिए थे, लेकिन अंतिम बॉल पर सुनील नारायन ने चौका लगाकर इस ओवर को किफायती नहीं बनने दिया. केएम आसिफ आए हैं पांचवें ओवर में. दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा को ड्वेन ब्रावो से लपकवा दिया. वह केवल छह रन बना सके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 40 रन पर गंवा दिया. शुभमन गिल आए हैं रॉबिन उथप्‍पा की जगह. सुनील नारायन पर विकेट गिरने का असर नहीं. अगली ही गेंद पर केएम आसिफ को चौका जड़ दिया.

लेटेस्ट अपडेट-5 धोनी ने अपने अंदाज में पारी खत्‍म की और पारी की आखिरी गेंद पर बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग पर चौका जड़ा और इसी के साथ चेन्‍न्‍ई ने पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए और कोलकाता के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्‍य रखा.

लेटेस्ट अपडेट-4  मिचेल जॉनसन (13वां ओवर) की दूसरी गेंद पर स्लाइस कर ऑफ साइड में चौका लगाया. तीन विकेट गिरने के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की रन गति पर असर पड़ा है. 13 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने तीन विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. 14वें ओवर के लिए गेंद पीयूष चावला के हाथ में है. दूसरी गेंद पर अंबाती रायुडू ने जोरदार चौका जड़ दिया. दो गेंदों पर छह रन बटोरे

लेटेस्ट अपडेट-3 सुरेश रैना को कुलदीप यादव ने मिचेल जॉनसन से लपकवाया. सुरेश रैना ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने तीसरा विकेट 101 रन पर गंवाया. कप्तान एमएस धोनी आए हैं अंबाती रायुडू का साथ देने के लिए

लेटेस्ट अपडेट-2  सुरेश रैना के आने के बाद शांत रहे शेन वॉटसन ने कुलदीप यादव पर शफल कर फाइन लेग पर चौका लगाया. शिवम मावी आए हैं नौवें ओवर में. अच्छा ओवर किया इस युवा तेज गेंदबाज ने. केवल पांच रन दिए. जबकि सामने सुरेश रैना और शेन वॉटसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज थे

लेटेस्ट अपडेट-1 सात ओवर का खेल समाप्त, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बनाए एक विकेट पर 69 रन. कुलदीप यादव आए हैं आठवें ओवर में. अभी तक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का पलड़ा भारी चल रहा है. उसने दस रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं. शायद कुलदीप यादव को बल्लेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए ही लाया गया है

दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे बाकी टीमों के लिए वो अभी तक की सबसे बड़ी बाधा साबित हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने विजय रथ पर सवार सुपर किंग्स को थामने की चुनौती होगी. कोलकाता की टीम भले ही अपने घर ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेल रही होगी, लेकिन उसके लिए अंकतालिका में शीर्ष पर कायम चेन्नई की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है.

बल्लेबाजी मजबूत है नाइट राइडर्स की

नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी. उस जीत से निश्चित ही टीम के आत्मविश्वास को बल मिला होगा. टीम की बल्लेबाजी मजबूत है. टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी क्रिस लिन पर रहेगी. लिन को रोकना महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी एक बड़ी चुनौती रहेगी. अगर लिन के साथ सुनील नारायन पारी की शुरुआत करने आते हैं तो यह जोड़ी कुछ भी करने में समर्थ है. इनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक और उपकप्तान रॉबिन उथप्पा भी अच्छी फॉर्म में हैं.