view all

IPL 2018, Highlights, KKR v DD at Kolkata : अपने घर में 71 रन से जीता कोलकाता नाइटराइडर्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ विकेट पर 200 रन बनाए

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Delhi Daredevils (T20)

Kolkata Knight Riders 200/9 (20.0)R/R: 10
Delhi Daredevils 129/10 (14.2)R/R: 9
23:31 (IST)

नीतीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जबाव में  दिल्ली डेयरडेविल्स 14.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत ही संघर्ष करने में सफल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स 71 रन से जीत हासिल करने में सफल रहा

23:26 (IST)

23:22 (IST)

कुलदीप यादव ने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट (00) को आउट कर दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी समेट दी. दिल्ली डेयरडेविल्स 14.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स 71 रन से जीत हासिल करने में सफल रहा

23:19 (IST)

मोहम्मद शमी ने सात रन बनाए, वह सुनील नरेन का तीसरा शिकार बने. शाहबाज नदीम के साथ ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं. आखिरी जोड़ी क्रीज पर है

23:17 (IST)

 मोहम्मद शमी भी लौटे, डेयरडेविल्स ने नौवां विकेट गंवाया

23:16 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच विकेट महज 31 रन जोड़कर गंवा दिए. वरना जो टीम ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत के रहते जीत की ओर बढ़ती लग रही थी, वो बुरी तरह लड़खड़ा गई है. 13 ओवर के बाद उसका स्कोर आठ विकेट पर 125 रन हो गया है. उसे 42 गेंदों रक 76 रन चाहिए, लेकिन ये रन बनाएगा कौन. बल्लेबाज तो सभी लौट गए हैं. क्रीज पर इस समय शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी हैं

23:11 (IST)

सुनील नरेन ने एक गेंद के बाद विजय शंकर को भी पवेलियन भेज दिया

23:07 (IST)

अगले ओवर में सुनील नरेन ने क्रिस मॉरिस के विकेट उखाड़ दिए

23:06 (IST)

लेकिन कुलदीप यादव ने अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट कराकर हिसाब बराबर कर लिया

23:03 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने कुलदीप यादव (10.3 ओवर) पर जोरदार शॉट लगाया, जो बाउंड्री पर शिवम मावी के हाथों में लगकर छक्के के लिए चला गया. अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने फिर छ्क्का लगाया

23:00 (IST)

राहुल तेवतिया को टॉम कुरेन ने आंद्रे रसेल के हाथों लपकवाया. वह केवल एक रन बना सके. दिल्ली डेयरडेविल्स की आधी टीम 97 रन पर डग आउट में पहुंच गई है. ग्लेन मैक्सवेल का साथ देने के लिए विजय शंकर आए हैं. टीम को अभी आधा रास्ता पार करना है

22:57 (IST)

राहुल तेवतिया आए और गए, दिल्ली डेयरडेविल्स की आधी टीम डग आउट में

22:54 (IST)

ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए. अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने. दिल्ली डेयरडेविल्स ने चौथा विकेट 86 रन पर गंवाया. राहुल तेवतिया आए हैं ऋषभ पंत की जगह

22:50 (IST)

कुलदीप यादव को बड़ी सफलता मिली, तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया

22:49 (IST)

कुलदीप यादव आए हैं नौवें ओवर में. ग्लेन मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप से चौका लगाया

22:45 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने टॉम कुरेन की तीसरी गेंद पर सीधा छक्का लगाया

22:44 (IST)

टॉम कुरेन आए हैं आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए. पहली बॉल पर ऋषभ पंत ने हाफ वाली पर चौका लगाया

22:41 (IST)

सात ओवर में बटोरे दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. तीन विकेट जल्दी भले ही गिर गए हों. उसके रन रेट पर कोई असर नहीं पड़ा है. ऋषभ पंत लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन पर काफी दारोमदार है

22:38 (IST)

दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया

22:37 (IST)

पीयूष चावला (6.1 ओवर) पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम की उम्मीदें बनाए रखीं

22:35 (IST)

सुनील नरेन आए हैं अपना पहला ओवर लेकर. मिस्ट्री गेंदबाज कहे जाते हैं. आज बल्लेबाजी में नहीं चल सके हैं. उसकी भरपाई गेंदबाजी में करना चाहेंगे. लेकिन ऋषभ पंत ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. 11 रन दिए इस ओवर में

22:31 (IST)

शिवम मावी फिर आए हैं पांचवें ओवर में. पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया. वैसे कुल मिलाकर ओवर अच्छा रहा. सात रन गए

22:28 (IST)

चौथा ओवर आंद्रे रसेल का  दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अच्छा रहा. दूसरी ओर तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने और ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया. कुल 14 रन बटोरे दिल्ली डेयरडेविल्स ने

22:25 (IST)

तीन ओवर में तीन विकेट गंवाना वाकई उस टीम के लिए बड़ा झटका है, जो 201 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हो. ऋषभ पंत के साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं. होने को कुछ भी संभव है, लेकिन इस समय बल्लेबाजों के मुंह पर रोक लग गई है

22:20 (IST)

शिवम मावी ने बड़ी सफलता दिलाई. गौतम गंभीर को बोल्ड कर दिया. गौतम गंभीर केवल आठ रन बना सके. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट महज 24 रन पर खो दिया

22:18 (IST)

शिवम मावी की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया

22:17 (IST)

गौतम गंभीर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. गेंद शिवम मावी कर रहे हैं. युवा गेंदबाज हैं. अंडर 19 टीम में धमाका किया था. उसी का फल मिला कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खेलने का मौका दिया. प्रभावित करने का मौका है

22:14 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स को दूसरा झटका लगा जल्द ही. श्रेयस अय्यर चार रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें आंद्रे रसेल ने नीतीश राणा से कैच कराया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरा विकेट महज 13 रन पर खो दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिहाज से मैच का पलड़ा उसके पक्ष में झुकता हुआ. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी

22:11 (IST)

श्रेयस अय्यर चार रन पर पवेलियन लौटे

22:05 (IST)

पीयूष चावला ने जेसन रॉय को  दिनेश कार्तिक से स्टंप करा टीम को पहली सफलता दिलाई. जेसन रॉय सिर्फ एक रन बना सके. दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर उस समय केवल चार रन था

लेटेस्ट अपडेट-8 नीतीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जबाव में  दिल्ली डेयरडेविल्स 14.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत ही संघर्ष करने में सफल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स 71 रन से जीत हासिल करने में सफल रहा

लेटेस्ट अपडेट-7 दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच विकेट महज 31 रन जोड़कर गंवा दिए. वरना जो टीम ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत के रहते जीत की ओर बढ़ती लग रही थी, वो बुरी तरह लड़खड़ा गई है. 13 ओवर के बाद उसका स्कोर आठ विकेट पर 125 रन हो गया है. उसे 42 गेंदों रक 76 रन चाहिए, लेकिन ये रन बनाएगा कौन. बल्लेबाज तो सभी लौट गए हैं. क्रीज पर इस समय शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी हैं


लेटेस्ट अपडेट-6 सुनील नरेन आए हैं अपना पहला ओवर लेकर. मिस्ट्री गेंदबाज कहे जाते हैं. आज बल्लेबाजी में नहीं चल सके हैं. उसकी भरपाई गेंदबाजी में करना चाहेंगे. लेकिन ऋषभ पंत ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. 11 रन दिए इस ओवर में

लेटेस्ट अपडेट-5 दिल्ली डेयरडेविल्स को दूसरा झटका लगा जल्द ही. श्रेयस अय्यर चार रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें आंद्रे रसेल ने नीतीश राणा से कैच कराया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरा विकेट महज 13 रन पर खो दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिहाज से मैच का पलड़ा उसके पक्ष में झुकता हुआ. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी

लेटेस्ट अपडेट-4 कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आज यहां पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 200 रन बनाए. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के ओपनर जेसन रॉय को रोकने की होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को लीग में पहली जीत दिलाई थी.

लेटेस्ट अपडेट-3 क्रिस लिन ने शमी पर जो शॉट खेला वह ज्यादा ऊपर नहीं गया और लांग ऑन पर जेसन रॉय ने उनको लपक कर पारी का अंत किया. क्रिस लिन ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए. वह चार चौके और एक छक्का लगाकर गए. कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीसरा विकेट 89 रन पर गंवाया. कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं मैदान पर

लेटेस्ट अपडेट-2 दस ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर हो गया है दो विकेट पर 85 रन. रॉबिन उथप्पा ने टीम को धीमी शुरुआत से उबारा. उनके आउट होने के बाद बारी क्रिस लिन के साथ नीतीश राणा की है. दोनों ही अच्छा खेल रहे हैं. वे जानते हैं कि दिल्ली पर दबाव बनाने के लिए अच्छे खासे रन बोर्ड पर टांगने होंगे.

लेटेस्ट अपडेट-1 रॉबिन उथप्पा आए हैं सुनील नरेन की जगह. शाहबाज नदीम कर रहे हैं चौथा ओवर. इस ओवर में सात रन गए. चार ओवर के बाद स्कोर हो गया है एक विकेट पर 19 रन. कोलकाता नाइटराइडर्स की ये बेहद धीमी शुरुआत है. अगर पावरप्ले में रन कम रह गए तो बाद के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होगा

दिनेश कार्तिक की आईपीएल में तब बड़ी परीक्षा होगी, जब उनकी अगुआई में कोलकाता नाइटराडर्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना करेगी जिसके कप्तान गौतम गंभीर हैं जिनके नेतृत्व में केकेआर दो बार चैंपियन बना था. लगातार दो हार के बाद कार्तिक की अगुआई वाली केकेआर वापसी के लिए बेताब है, जबकि दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी की है और वह इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी.  कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरी तरफ दिल्ली अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई थी और इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने पूरे अंक गंवाए लेकिन मुंबई के खिलाफ जेसन रॉय की नाबाद 91 रन की पारी से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.