view all

IPL 2018, LIVE Cricket Score, DD v MI at Mumbai: दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की

मुंबई इंडियंस ने बनाए 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन

FP Staff

Mumbai Indians vs Delhi Daredevils (T20)

Mumbai Indians 194/7 (20.0)R/R: 9.7
Delhi Daredevils 195/3 (20.0)R/R: 9.75
19:47 (IST)

ओपनर जेसन रॉय (53 गेंदों पर नाबाद 91) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (47) की विस्फोटक पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को वानखेडे स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया

19:44 (IST)

19:38 (IST)

स्कोर बराबर हो गया है. दिल्ली को एक रन की जरूरत है. तीसरी गेंद मुस्तफिजुर रहमान की खाली रही. अगली फिर डॉट रही. लगातार तीसरी डॉट बॉल. अखिरी गेंद पर जेसन रॉय ने रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से जीत दिला दी

19:34 (IST)

पांच गेंदों पर चाहिए सात रन. जेसन रॉय ने अगली गेंद को छक्के के लिए भेज दिया

19:32 (IST)

अंतिम ओवर मुस्तफिजुर रहमान डाल रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान हीरो भी बन सकते हैं और विलेन भी. जेसन रॉय ने पहली गेंद को कवर्स के ऊपर से चार रन बनाए

19:29 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने केवल पांच रन दिए. अंतिम छह गेंदों पर चाहिए 11 रन. मुकाबले में रोमांच बरकरार

19:25 (IST)

जसप्रीत बुमराह आए हैं 19वें ओवर में

19:24 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान आए हैं 18वें ओवर में, पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एक रन लेकर स्ट्राइक जेसन रॉय को दी है. जेसन रॉय  ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया. अच्छा ओवर रहा दिल्ली के लिए. 12 गेंदों पर 16 रन बनाने होंगे

19:19 (IST)

18 गेंदों पर 24 रन की दरकार है दिल्ली डेयरडेविल्स को

19:18 (IST)

जसप्रीत बुमराह आए हैं 17वें ओवर में. दूसरी गेंद पर जेसन रॉय ने चार रन जड़ दिए. चौथी गेंद पर फिर चार रन बनाए. जेसन रॉय कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. लगता है कि दिल्ली को जिताकर ही दम लेंगे

19:13 (IST)

16 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर तीन विकेट पर 160 रन हो गया है. उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रन की जरूरत है

19:11 (IST)

हार्दिक पांड्या (15.2 ओवर) पर जेसन रॉय ने फिर छक्का जमाया. ये उनका आज का पांचवां छक्का है

19:05 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने छह गेंद पर 13 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के हाथों लपकवाया. हार्दिक पांड्या ने बहुत शानदार कैच लिया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट 135 रन पर गंवाया

19:02 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल को पांड्या भाईयों ने चलता किया

19:01 (IST)

अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने मयंक मार्केंडय को स्टैंड में पहुंचा दिया

19:00 (IST)

मयंक मार्केंडय (12.5 ओवर) पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया

19:00 (IST)

मयंक मार्केंडय आए हैं 13वें ओवर में. ग्लेन मैक्सवेल आए हैं ऋषभ पंत की जगह.

18:58 (IST)

ऋषभ पंत ने बढ़िया पारी खेली. 25 गेंदों पर 47 रन बनाए. छह चौके और दो छक्के लगाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरा विकेट 119 रन पर गंवाया

18:55 (IST)

क्रुणाल पांड्या (11.5 ओवर) पर ऋषभ पंत ने लंबा शॉट लगाना चाहा. कीरोन पोलार्ड ने दर्शनीय कैच लपका

18:53 (IST)

क्रुणाल पांड्या (11.1 ओवर) पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर स्वागत किया

18:52 (IST)

जसप्रीत बुमराह के 11वें ओवर में जेसन रॉय ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने कुल 9 रन बनाए

18:49 (IST)

जेसन रॉय ने 50 रन बनाए केवल 27 गेंदों पर

18:47 (IST)

ऋषभ पंत ने अकिला धनंजय (9.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर को अपना बना लिया ऋषभ पंत ने. दस ओवर में 104 रन बना लिए हैं दिल्ली डेयरडेविल्स ने

18:45 (IST)

दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया

18:44 (IST)

ऋषभ पंत ने अकिला धनंजय (9.1 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. पंत ने पहले से ही मन बना लिया था और शॉट के लिए आगे निकल गए थे

18:42 (IST)

मयंक मार्केंडय की गेंद पर जेसन रॉय ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया, मिडऑफ पर. उन्होंने पहली गेंद पर और पांचवीं गेंद पर  दो चौके भी लगाए

18:32 (IST)

ऋषभ पंत ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर हाथ खोले. अगली गैंद पर ऋषभ पंत ने फिर गेंद को सीमारेखा के पार भेजा

18:31 (IST)

ऋषभ पंत आए हैं गौतम गंभीर की जगह. दिल्ली के बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी फिर बन गई हैं. क्योंकि गंभीर की जगह आए ऋषभ पंत भी बाएं हाथ से खेलते हैं. जेसन रॉय दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मुंबई इंडियंस ने मयंक मार्केंडय का गेंद सौंपी है. वह जब भी आते हैं कुछ ना कुछ धमाका होता है

18:23 (IST)

पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन हो गया है. अच्छी शुरुआत. मुंबई ने भी इसी तरह से आक्रामक शुरुआत की थी. उन्होंने भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने गौतम गंभीर को रोहित शर्मा को लपकवाकर उसे पहला झटका दिया

18:21 (IST)

जेसन रॉय ने भी हार्दिक पांड्या की पांचवीं गेंद को चार रन के लिए भेजा

लेटेस्ट अपडेट- 8 ओपनर जेसन रॉय (53 गेंदों पर नाबाद 91) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (47) की विस्फोटक पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को वानखेडे स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया

लेटेस्ट अपडेट- 7 जसप्रीत बुमराह ने केवल पांच रन दिए. अंतिम छह गेंदों पर चाहिए 11 रन. मुकाबले में रोमांच बरकरार. अंतिम ओवर मुस्तफिजुर रहमान डाल रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान हीरो भी बन सकते हैं और विलेन भी. जेसन रॉय ने पहली गेंद को कवर्स के ऊपर से चार रन बनाए. पांच गेंदों पर चाहिए सात रन. जेसन रॉय ने अगली गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. स्कोर बराबर हो गया है. दिल्ली को एक रन की जरूरत है. तीसरी गेंद मुस्तफिजुर रहमान की खाली रही. अगली फिर डॉट रही. लगातार तीसरी डॉट बॉल. अखिरी गेंद पर जेसन रॉय ने रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से जीत दिला दी


लेटेस्ट अपडेट- 6 पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन हो गया है. अच्छी शुरुआत. मुंबई ने भी इसी तरह से आक्रामक शुरुआत की थी. उन्होंने भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने गौतम गंभीर को रोहित शर्मा को लपकवाकर उसे पहला झटका दिया. गौतम गंभीर ने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए.  दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट 50 रन पर ही गिर गया

लेटेस्ट अपडेट- 5 ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं आखिरी ओवर. मुंबई इंडियंस के सामने 200 रन बनाने की चुनौती. अकिला धनंजय और मयंक खेल रहे हैं. पहले हाफ में दिल्ली के गेंदबाज पिटे थे तो दूसरे में उन्होंने शानदार वापसी कर दिखाई. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाए. अकिला धनंजय चार और मयंक दो रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई ने दिया दिल्ली को 195 रन का टारगेट

लेटेस्ट अपडेट- 4 राहुल तेवतिया अपना चौथा ओवर डाल रहे हैं. वह दिल्ली के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने दो अहम विकेट चटकाए और काफी किफायती भी रहे. उन्होंने दिल्ली को मैच में वापस लाने का काम किया. नहीं तो मुंबई इंडियंस अभी तक विशाल स्कोर बना चुका होता. वैसे बड़ा स्कोर तो वैसे भी बनेगा. राहुल तेवतिया के अंतिम ओवर में आखिरी दो गेंदों पर इशान किशन ने छक्के लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ने का काम किया. उससे पहली वाली गेंद पर चौका भी लगाया था

लेटेस्ट अपडेट- 3 ग्लेन मैक्सवेल को गेंद सौंपी है गौतम गंभीर ने. लेकिन कमेंट्री बॉक्स में मौजूद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल अनुभवी हैं दिल्ली को इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ है नहीं. एविन लुइस और सूर्यकुमार यादव इस समय चढ़कर खेल रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने केवल पांच रन दिए. आठ ओवर में स्कोर 92 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट- 2 एविन लुइस रुक नहीं रहे हैं. डेनिएल क्रिश्चियन की चौथी गेंद पर एक और चौका लगाया. अंतिम गेंद पर छक्का लगा. इस ओवर में मुंबई इंडियंस ने 18 रन बनाए, स्कोर हो गया है. 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 84 रन. वाकई क्या शुरुआत है. ये पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है

लेटेस्ट अपडेट- 1 दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं. दिल्ली ने जेसन रॉय और डेनिएल क्रिश्चियन को लाए हैं. कॉलिन मनरो और क्रिस मॉरिस की जगह. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अकिला धनंजय को पदार्पण का मौका दिया है. वह बेन कटिंग की जगह लेंगे. हार्दिक पांड्या वापस आए हैं. उनके लिए प्रदीप सांगवान को जगह खाली करनी होगी

पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयर डेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर जब आमने सामने होंगे तो दोनों का इरादा मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने का होगा.

मुंबई को अब तक दो रोमांचक मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक एक विकेट से हराया. वहीं गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स से पराजय झेलनी पड़ी है.

कप्तान रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के एल्विन लुईस, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के रहते हुए भी मुंबई की टीम अच्छा स्कोर नहीं बना सकी. आईपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे और श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला में नाकाम रहे रोहित दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए.