view all

IPL 2018, Highlights, DD v KXIP at Delhi : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रन से मात दी

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

FP Staff

Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab (T20)

Kings XI Punjab 143/8 (20.0)R/R: 7.15
Delhi Daredevils 139/8 (20.0)R/R: 6.95
00:22 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया. लग रहा था दिल्ली आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी और फिरोज शाह कोटला मैदान पर अपने घरेलू अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगी, लेकिन हुआ इससे उलटा. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी. जिस दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने जीत की नींव रख दी थी उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रन से हराकर अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

23:43 (IST)

23:40 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाए.  श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का लगाया. अमित मिश्रा एक रन बनाकर नाबाद रहे. एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और मुजीब उल रहमान ने दो-दो विकेट लिए

23:37 (IST)

अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हुए और किंग्स इलेवन पंजाब चार रन से विजयी रहा

23:35 (IST)

श्रेयस अय्यर ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर रोमांच बनाए रखा

23:34 (IST)

मुजीब उल रहमान की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाया. सीधा शॉट. 4 गेंद पर 11 रन

23:33 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 6 गेंदों पर बनाने हैं 17 रन

23:29 (IST)

अमित मिश्रा आए हैं उनकी जगह

23:28 (IST)

लियम प्लंकेट भी आउट हुए, दिल्ली डेयरडेविल्स का लगा सातवां झटका

23:26 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 12 गेंदों पर बनाने हैं 24 रन. इस ओवर पर काफी दारोमदार है. बरिंदर सरां कर रहे हैं ओवर

23:26 (IST)

राहुल तेवतिया भी पवेलियन लौटे, दिल्ली डेयरडेविल्स ने छठा विकेट खोया

23:18 (IST)

17 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ पांच विकेट पर 115 रन. जीत के लिए उसे 18 गेंदों पर बनाने होंगे 31 रन

23:16 (IST)

राहुल तेवतिया ने बरिंदर सरां (16.4 ओवर) पर चौका लगाया

23:15 (IST)

राहुल तेवतिया ने बरिंदर सरां (16.1 ओवर) पर लांग ऑन में छक्का लगाया. दिल्ली डेयरडेविल्स को इसकी ही जरूरत है

23:06 (IST)

श्रेयस अय्यर पर है बड़ी जिम्मेदारी. उन्होंने मुजीब उल रहमान (14.5 ओवर) पर चौका लगाया. 15 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ पांच विकेट पर 96 रन. जीत के लिए उसे 30 गेंदों पर बनाने होंगे 48 रन

23:04 (IST)

14 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ पांच विकेट पर 88 रन. जीत के लिए उसे 36 गेंदों पर बनाने होंगे 56 रन

23:01 (IST)

दिल्ली डेयरडेविल्स को लग सकता था छठा झटका, श्रेयस अय्यर के खिलाफ पगबाधा की अपील, श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लिया जो उनके पक्ष में रहा

22:59 (IST)

डेनिएल क्रिश्चियन ने 11 गेंदों पर छह रन बनाए

22:52 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब को मिल सकती है एक बड़ी कामयाबी, रन आउट की अपील, मामला तीसरे अंपायर के पास. मिल गई सफलता. डेनिएल क्रिश्चियन रन हो गए रन आउट

22:50 (IST)

श्रेयस अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन (11.2 ओवर) की गेंद पर चौका लगाकर दबाव हटाने का प्रयास किया

22:48 (IST)

दस ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ चार विकेट पर 65 रन. जीत के लिए उसे 60 गेंदों पर बनाने होंगे 79 रन

22:39 (IST)

ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह खरे नहीं उतर पाए. मुजीब उल रहमान ने पहली गेंद ही कैरम बॉल डाली जो सीधे स्टंप को निशाना बना गई. ऋषभ पंत ने केवल चार रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने चौथा विकेट 61 रन पर गंवा दिया. डेनिएल क्रिश्चियन आए हैं नए बल्लेबाज

22:36 (IST)

मुजीब उल रहमान ने पहली गेंद पर ऋषभ पंत को बोल्ड किया

22:33 (IST)

कप्तान रविचंद्रन अश्विन आए हैं गेंदबाजी के लिए

22:33 (IST)

श्रेयस अय्यर ने आने के बाद हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने अंकित राजपूत (6.5 और 6.6 ओवर) की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए

22:31 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब ने रन तो कम बनाए, लेकिन अच्छी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स पर दबाव बना दिया है. अगर एक दो विकेट और मिल जाएं तो मामला बन सकता है

22:27 (IST)

गौतम गंभीर को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी सफलता हासिल की. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट 42 रन पर गंवा दिया. ऋषभ पंत आए हैं उनकी जगह

22:24 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरा विकेट 41 रन पर खोया

22:21 (IST)

अंकित राजपूत की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाना चाहा, लेकिन गेंद बाहर जाने की बजाय ऊपर गई जिस पर  एंड्रयू टाई ने लपकने में कोई गलती नहीं की

22:18 (IST)

चार ओवर में एक विकेट पर 39 रन बनाए हैं दिल्ली डेयरडेविल्स ने

लेटेस्ट अपडेट-12  दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाए.  श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का लगाया. अमित मिश्रा एक रन बनाकर नाबाद रहे. एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और मुजीब उल रहमान ने दो-दो विकेट लिए

लेटेस्ट अपडेट-11 ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह खरे नहीं उतर पाए. मुजीब उल रहमान ने पहली गेंद ही कैरम बॉल डाली जो सीधे स्टंप को निशाना बना गई. ऋषभ पंत ने केवल चार रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने चौथा विकेट 61 रन पर गंवा दिया. डेनिएल क्रिश्चियन आए हैं नए बल्लेबाज


लेटेस्ट अपडेट-10  अंकित राजपूत की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाना चाहा, लेकिन गेंद बाहर जाने की बजाय ऊपर गई जिस पर  एंड्रयू टाई ने लपकने में कोई गलती नहीं की. ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने दूसरा विकेट 41 रन पर खोया. गौतम गंभीर भी पवेलियन लौटे, दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट गंवाया. गौतम गंभीर को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी सफलता हासिल की. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट 42 रन पर गंवा दिया. ऋषभ पंत आए हैं उनकी जगह

लेटेस्ट अपडेट-9 अंकित राजपूत की गेंद की लेंथ को पृथ्वी शॉ समझ नहीं पाए और वो विकेट ले गई. पृथ्वी शॉ ने 10 गेंदों पर 22 रन बनाए. उन्होंने चार चौके लगाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहला विकेट 25 रन पर गंवाया. ग्लेन मैक्सवेल आए हैं पृथ्वी शॉ की जगह. उन्होंने आते ही चौका जड़ा

लेटेस्ट अपडेट-8 पारी की आखिरी गेंद बोल्ट ने एंड्रयू टाइ को बोल्ड किया और इसी के साथ पंजाब की पारी 143 रन पर सिमट गई.

लेटेस्ट अपडेट-7और यहां पंजाब को सातवां झटका लगा, बोल्ट की गेंद पर अश्विन ने पॉइन्ट के उपर से खेला और राहूुल  के हाथ में सीधे गेंद गई.

लेटेस्ट अपडेट-6 दो मौके गंवाने के बाद आखिरकार दिल्ली को मिलकर का विकेट मिल ही गया. क्रिस्टियन की गेंद को मिलर ने कवर्स के उपर से खेला और गेंद को प्लंकेट से लपका.

लेटेस्ट अपडेट-5 आखिरकार दिल्ली को विकेट मिल ही गया. प्लंकेट की गेंद को करुण ने उठाया और गेंद सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में.

लेटेस्ट अपडेट-4 यहां एक बार और मिलर को जीवनदान मिला, इस बार पृथ्वी शॉ के हाथ से कैच छूटामिश्रा की गेंद को मिलर ने एक्स्ट्रा कवर पर खेला. शॉ ने दोनों हाथों से कैच पकड़ा और गेंद उनके नियंत्रण से बाहर निकल गई. मिश्रा के चेहरे पर निराशा और गुस्सा साफ झलक रहा है.

लेटेस्ट अपडेट-3 यहां पंजाब को बड़ा झटका लगा, अवेश की गेंद पर युवराज ने एक गेंद पहले की चौका लगाया और दूसरी गेंद पर भी वह कुछ ऐसा ही शॉट खेलना चाहते थे,लेकिन रिषभ पंत ने उनका कैच लपक लिया और यहां युवराज को वापस पैवेलियन लौटना पड़ेगा.

लेटेस्ट अपडेट-2 लियम प्लंकेट ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया. वह 16 गेंदों पर 21 रन बना सके. उन्होंने तीन चौके लगाए. लियम प्लंकेट का ये दूसरा विकेट है. किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरा विकेट 60 रन पर खो दिया. मयंक अग्रवाल की जगह युवराज सिंह आए हैं. उन पर कुछ कर दिखाने का दबाव होगा, क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब इस समय मुश्किल में घिरती नजर आ रही है

लेटेस्ट अपडेट-1 दिल्ली डेयरडेविल्स को ये बड़ी सफलता मिली. केएल राहुल को लियम प्लंकेट ने शार्ट फाइन लेग पर आवेश खान के हाथों लपकवा दिया. उन्होंने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. दूसरा विकेट 42 रन पर खोया किंग्स इलेवन पंजाब ने

सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से होगा. इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने वाली दिल्ली के सामने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर पंजाब के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी. हालांकि जिसके लिए दिल्ली के गेंदबाजों को गेल के तूफान को थामना होगा, जो फिलहाल मुश्किल लग रहा है.

प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो दिल्ली की स्थिति सभी टीमों में दयनीय बनी हुई है. पहले पांच मैचों में से चार में हार का सामना करने वाली दिल्ली की टीम अंकतालिका सबसे निचले पायदान पर है. ऐसे में उसका सामना अब किंग्स इलेवन से है जिसका रिकॉर्ड दिल्ली से ठीक उलट है. पंजाब ने पांच में से चार मैच जीते हैं और वह आठ अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है.