view all

IPL 2018: तो क्या किस्मत के भरोसे मैदान में उतरेगी केकेआर...

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो बड़े विदेशी खिलाड़ियों की चोट टीम को मुश्किल में डाल सकती है

FP Staff

बीते दिनो हुई आईपीएल में क्रिकेटरों की नीलामी के दौरान अपनी रणनीति को लेकर आलोचकों के निशाने पर रही शाहरुख खान की टीम  कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानियां थमती नहीं दिख रही हैं. टीम के दो विदेशी खिलाड़ी क्रिस लिन और आद्रे रसेल चोटिल हैं और उनके इस सीजन में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं अब टीम के  सीईओ वेंकी मैसूर ने उम्मीद जताई है क्रिस लिन और आंद्रे रसेल आठ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पहले मैच तक फिट हो जाएंगे .

यानी  आईपीएल के इस नए सीजन में केकेआर की उम्मीदें अब किस्मत पर ही ज्यादा टिकी हैं.


मैसूर ने सौरव गांगुली की किताब ‘ अ सेंचुरी इज नाट इनफ’ के कोलकाता विमोचन के मौके पर कहा ,‘ हमें उम्मीद है कि लिन और रसेल आठ अप्रैल को खेलेंगे . वे कैंप में आएंगे .’

ऑस्ट्रेलिया के लिन को कंधे में चोट है जिसकी वजह से वह पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेल सके थे जबकि वेस्टइंडीज के हरफनमौला रसेल को पीएसएल के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आ गया था. यही नहीं केकेआर के एक और विदेशी खिलाड़ी सुनील नरेन के एक्शन पर भी पाकिस्तान सुपर लीग में सवाल उठे हैं. अगर यह मसला और अधिक तूल पकड़ता है तो फिर उनका भी आईपीएल में खेलना मुश्किल हो सकता है

(एजेंसी इनपुट के साथ)