view all

आईपीएल 2018: केकेआर के लिए अच्छी खबर, नहीं होगा क्रिस लिन के कंधे का ऑपरेशन

कंगारू बल्लेबाज क्रिस लिन के कंधे के चोटिल होने के बाद उनके आईपीएल से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी

FP Staff

आईपीएल के नए सीजन यानी सीजन 11 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को अपनी टीम की कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक राहतभरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया से जानकारी आई है कि चोटिल क्रिस लिन के कंधे का ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है. यानी उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं जितनी सोची जा रही थी और अब उनके आईपीएल में खेलने की संभावना बढ़ गई है.

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी 20 मुकाबले में लिन का कंधा चोटिल हो गया था. इस चोट के बाद वह यूएई में शुरू हो रही पाकिस्तान की टी20 लीग यानी पीएसएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि वह आईपीएल के पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं.


27 साल के लिन की इससे पहले तीन बार बाएं कधें की सर्जरी हो चुकी है. उनके मैनेजर का कहना है कि डॉक्टर की सलाह और मुआयने के बाद यह तय हुआ है कि अभी उन्हें सर्जरी की जरूरत नही है.

केकेआर ने पीछिले महींने हुई क्रिक्टरों की नीलामी में उन्हें 9.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल का नया सीजन सात अप्रेल से शुरू हो रहा है. केकेआर ने नीलामी में अपने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन ना करने का फैसला किया था और क्रिस लिन को टीम की कमान सौंपने इरादे से ही उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया था.