view all

IPL 2018: कप्तानी के बाद गंभीर ने वेतन भी छोड़ा, फ्रेंचाइजी से नहीं लेंगे कोई पैसा

ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईपीएल टीम के किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है

FP Staff

गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद फैसला किया है कि वो दिल्ली डेयरडेविल्स से इस सीजने के लिए अपना वेतन नहीं लेंगे. गंभीर को आईपीएल के इस सीजन में दो करोड़ 80 लाख रुपए में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जोड़ा गया था.

ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईपीएल टीम के किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है. गौतम गंभीर को घर वापसी रास नहीं आई. सभी उम्मीद कर रहे थे कि गौतम गंभीर के कोलकाता नाइटराइडर्स को छोड़कर डेयर डेविल्स के साथ जुड़ने से ये टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में कुछ बेहतर प्रदर्शन करेगी. दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. इनमें कप्तान गंभीर केवल 85 रन बना पाये जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.  ये भी कह सकते हैं कि वह इस टीम के भाग्य में बदलाव नहीं कर सके.


इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा , ‘गौतम ने फैसला किया है कि वह इस सत्र में फ्रेंचाइजी से कोई वेतन नहीं लेगा. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी मैचों में खेलने के लिए पैसा नहीं लेगा.’

उन्होंने कहा , ‘ गौतम ऐसा व्यक्ति है जिसके लिए सम्मान सर्वोपरि है. वह कोई पैसा नहीं लेना चाहता है कि यह उनका निजी फैसला है. यहां तक कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ही हटना चाहता था.’

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान के रूप में दो बार खिताब जीतने वाले गंभीर का स्वयं का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पांच पारियों में केवल 85 रन बनाए हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले मैच में खेली गई 55 रन की पारी भी शामिल है. वह पिछली चार पारियों में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे. फिरोजशाह कोटला में दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि घरेलू मैदान पर पहले मैच में गंभीर फॉर्म हासिल करेंगे, लेकिन इस मैच में भी डेयर डेविल्स के कप्तान सिर्फ चार रन ही बना सके.

(भाषा से इनपुट)