view all

IPL 2018, SRH vs CSK, FINAL : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 11 का फाइनल शाम सात से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा

FP Staff

04 अप्रैल से शुरू हुआ आईपीएल का घमासान रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा. शुक्रवार को हुए दूसरे क्वालिफायर में कोलाकाता नाइट राइडर्स को मात देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. सनराइजर्स से अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ किया था. पहले क्वालिफायर में उसका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ था.

चेन्ऩई ने यह रोमांचक मैच दो विकेट से जीतकर अपना फाइनल का टिकेट पक्का किया था. इस सीजन में हैदराबाद पर हर बार चेन्नई भारी पड़ी है. प्लेऑफ से पहले लीग मुकाबलों में चेन्नई ने दो बार हैदराबाद को मात दी थी. ऐसे में फाइनल में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा.


 

मैच की जगह

मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.

लाइव टेलीकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी