view all

भारतीय फैंस की राशिद खान के लिए की गई इस अपील पर क्या तवज्जो देगी मोदी सरकार

शिद के लिए फैंस की दिवानगी का आलम ये है कि शुक्रवार को हुए मैच के बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें भारत की नगारिकता देने की अपील कर दी

FP Staff

पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में भी कमाल का प्रदर्शन करके अपनी टीम को आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंचाया. इस सीजन में राशिद खान का प्रदर्शन कमाल का रहा है. अपने प्रदर्शन से उन्होंने भारत में कई फैंस बना लिए हैं. राशिद के लिए फैंस की दिवानगी का आलम ये है कि शुक्रवार को हुए मैच के बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें भारत की नगारिकता देने की अपील कर दी. इसका असर ये हुआ कि सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके इसपर चुटकी लेते हुए फैंस से कहा कि नागरिकता देने का फैसला वो नहीं गृह मंत्रालय करता है.


मामला यही खत्म नहीं हुआ. अपने देश के खिलाड़ी को लेकर बढ़ती इस मांग पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भी अशरफ गनी ने साफ कर दिया कि वो ऐसा नहीं होने देंगे. उन्हेंने ट्वीट करके राशिद की तारीफ की और लिखा कि वो अफगानिस्तान के लिए बेहद खास और वो किसी भी कीमन पर उन्हें कहीं नहीं जाने देने वाले हैं.

हालांकि इससे ये जरूर साफ हो गई कि इस युवा गेंदबाज ने भारत में अपने कई फैंस बना लिए हैं. ट्विटर पर शुक्रवार को ट्रेंड करने लगे थे.