view all

IPL 2018: अपने कप्तान धोनी के मुरीद हुए ड्यू प्लेसी, जमकर की तारीफ

दो साल बाद वापसी करने वाली धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में टॉप पर है

Bhasha

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ ड्यू प्लेसी ने किसी भी गेंदबाज की धुनाई करने की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी भी विरोधी कप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के 78 रन और धोनी के नाबाद 51 रन की मदद से चेन्नई ने आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हरा दिया था.  पिछले दो मैचों में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.


ड्यू प्लेसी ने मैच के बाद कहा ,‘धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं लिहाजा उनके सामने गेंदबाजी करना काफी कठिन है. उनके पास काफी विकल्प है और किसी भी गेंदबाज या कप्तान के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं क्योकि किसी भी गेंद को पीट सकते हैं.’

ड्यू प्लेसी ने युवा भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘रायुडू के लचीलेपन से मैं प्रभावित हूं. उसकी बल्लेबाजी देखने में बहुत मजा आ रहा है. क्रीज पर आकर पहली ही गेंद से चौके लगाना आसान नहीं होता. बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते.’

दो साल बाद वापसी करने वाली धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में टॉप पर है.  चेन्नई ने अब तक खेले गए अपने आठ मैचों में छह में जीत दर्ज की थी.