view all

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़ काउंटी खेलने पहुंचा यह क्रिकेटर

पाकिस्तान के खिलाफ इग्लैंड की टीम में जगह बनाने की तैयारी के लिए इस इंग्लिश क्रिकेटर छोड़ा IPL का करार

FP Staff

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरसिंग्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के तोज गेंदबाज मार्क वुड अपना करार खत्म करके वापस लौट गए हैं.  उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान की टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर किया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले खुद को तैयार करने के लिए वह काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते है इसीलिए आईपीएल को छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं.

आईपीएल पर काउंटी क्रिकेट को वरीयता देने के अपने फैसले की जानकरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने सीएसके की टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि वह इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापस आना चाहते हैं और इसके लिए अब वह आईपीएल को छोड़कर वापस काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए लौट रहे हैं.


 

मार्क वुड को आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए की उनकी बेस प्राइस में ही खरीदा था. इस सीजन में खेले इकलौते मुकाबले में उन्होंने 49 रन देकर एक भी विकेट नहीं किया. वह अब काउंटी क्रिकेट में 11 मई को अपनी टीम डरहम के लिए डर्बी शायर के खिलाफ खेलेंगे.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में इस वक्त मोईन अली, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे इंग्लिश खिलाड़ी भी खेल रहे है जो जल्दी ही वापस लौट सकते हैं.