view all

IPL 2018 Eliminator, Highlights, RR v KKR at Kolkata : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए जवाब में राजस्थान रॉयल्स चार विकेट पर 144 रन ही बना सकी

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals (T20)

Kolkata Knight Riders 169/7 (20.0)R/R: 8.45
Rajasthan Royals 144/4 (20.0)R/R: 7.2
22:47 (IST)

कोलकाता ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला 25 मई को क्वालीफायर-1 से हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

22:44 (IST)

22:43 (IST)

22:37 (IST)

मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में आज अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा दिया. एलिमिनेटर मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. राजस्थान रॉयल्स  20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन ही बना सकी

22:33 (IST)

कृष्णप्पा गौतम और कलासेन अंतिम ओवर में एक चौके के साथ 9 रन बना सके. राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से पराजय का सामना करना पड़ा

22:27 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को छह गेंदों पर 34 रन की दरकार है

22:27 (IST)

 कृष्णप्पा गौतम आए हैं स्टुअर्ट बिन्नी की जगह. रन बन नहीं पा रहे हैं. मैच का परिणाम साफ नजर आ रहे है

22:24 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टुअर्ट बिन्नी को बिना खाता खोले चलता कर दिया. राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा

22:22 (IST)

संजू सैमसन की जगह स्टुअर्ट बिन्नी आए हैं. राजस्थान रॉयल्स को 12 गेंदों पर 40 रन की दरकार है

22:16 (IST)

पीयूष चावला ने उसी ओवर में संजू सैमसन को जेवोन सीयरल्स से लपकवा दिया. संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 50रन की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए

22:14 (IST)

पीयूष चावला डाल रहे हैं 17वां ओवर. संजू सैमसन ने दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया. उम्दा पारी खेली इस युवा ने

22:11 (IST)

हेनरिक कलासेन ने सुनील नारायन (15.5 ओवर) पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर उनको चौंका दिया

22:08 (IST)

अजिंक्य रहाणे की जगह हेनरिक कलासेन आए हैं

22:05 (IST)

कुलदीप यादव ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को खुद ही लपक लिया. राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट 109 रन पर गिरा. अजिंक्य रहाणे ने 43 गेंद पर 46 रन बनाए

22:03 (IST)

14 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. उसे 36 गेंदों पर 61 रन बनाने हैं

22:01 (IST)

सुनील नारायन (14.5 ओवर) पर संजू सैमसन ने छक्का लगाया

21:58 (IST)

सुनील नारायन को लाया गया है 14वें ओवर में. ये गेंदबाज मैच का रुख कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर झुका सकता है

21:56 (IST)

अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को 100 रन तक ले आए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट 47 रन पर खोया था. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी 42 गेंदों पर हुई. अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अगर इसे आगे भी जारी रखने में सफल रहे तो उनका काम बन सकता है

21:47 (IST)

कुलदीप का एक और अच्छा ओवर. पिछले ओवर में लगी दो बाउंड्री के बाद कुलदीप ने इस ओवर में केवल तीन रन दिए

21:45 (IST)

कोलकाता को यहां विकेट हासिल करने की जरूरत है. सैमसन और रहाणे की 42 रन की साझेदारी भारी पड़ सकती है कोलकाता को 

21:44 (IST)

छक्के के बाद चौका जड़ा  सैमसन ने, इस बार मिड विकेट और शॉट थर्ड मैन के गैप में शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री पार. 

21:42 (IST)

सियलर्स के पहले ओवर में ही सैमसन ने अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा, मिड विकेट को खाली देखा और वहां छक्का जड़ा  

21:37 (IST)

ओवर की आखिरी गेंद पर भी सैमसन ने चौका जड़ा, इस बार एक्सट्रा कवर पर चौका जड़ा. राजस्थान को यहां से रनों की गति बढ़ाने की जरूरत है 

21:34 (IST)

पिछले ओवर में तीन रन देकर कुलदीप के ओवर की शुरुआत चौके से हुई. सैसन ने डीप मिड विकेट पर शॉट केला और बाउंड्र जड़ी 

21:29 (IST)

चावला के बाद कुलदीप को लाने को फैसला सही साबित हुआ, काफी किफायती ओवर रहा कोलकाता के लिए ओवर में केवल तीन रन आए और रनों की गति पर अब लगाम लग चुकी है

21:26 (IST)

विकेट जाने के बाद के दबाव को कायम रखने के लिए पावरप्ले खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया गया है 

21:25 (IST)

चावला का अच्छा ओवर, कोई बाउंड्री नहीं दी छठे ओवर में केवल चार रन दिए. राजस्थान अभी भी मैच में मौजूद है और कोलकाता को विकेट लेकर दबाव बनाने की जरूरत है

21:22 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका, त्रिपाठी 20 रन बनाकर लौटे. पिछले ओवर में बाल-बाल बचे थे त्रिपाठी, रिव्यू के बावजूद सुरक्षित रहे थे. फ्रंट फुट ब्लॉक करने की कोशिश में गेद उछल गई और चावला ने बिना गलती किए कैच लपका और विकेट हासिल किया

21:19 (IST)

एक और छक्का और पिर वही शॉट, अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए  घुटने पर आए और इस बार डीप मिड विकेट पर भी छक्का जड़ा 

21:17 (IST)

रहाणे के बाद त्रिपाठी का शानदार शॉट, नरायन की गेंद पर घुटने पर आए और लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. अच्छी स्थिति में दिख रही है इस वक्त राजस्थान  

लेटेस्ट अपडेट-6  कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला 25 मई को क्वालीफायर-1 से हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होगा और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

लेटेस्ट अपडेट-5  मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में आज अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा दियाएलिमिनेटर मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. राजस्थान रॉयल्स  20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन ही बना सकी.


लेटेस्ट अपडेट-4  कप्तान दिनेश कार्तिक के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की एक और धुआंधार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने खराब शुरुआत से उबरकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर में आज यहां सात विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कार्तिक ने तब क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर तीन विकेट पर 24 रन था. उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. रसेल ने डेथ ओवरों में फिर से लंबे शॉट खेले तथा 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं. इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने 28 रन का योगदान दिया. केकेआर ने अंतिम छह ओवरों में 85 रन बटोरे.

लेटेस्ट अपडेट-3  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बना लिए हैं. खराब शुरुआत के बाद ये स्कोर बहुत अच्छा कहा जाएगा. अभी तो दो ओवर का खेल बाकी है. जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं 19वां ओवर. उनकी पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने मिड विकेट पर छक्का लगाया. बेन लाघलिन डाल रहे हैं अंतिम ओवर. शुरुआती दो गेंद वाइड हो गई हैं. आंद्रे रसेल ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाया. जेवोन सीयरल्स ने बेन लाघलिन परफिर जोरदार शाट लगाया जो जोफ्रा आर्चर ने लपक लिया. जेवोन सीयरल्स ने पांच गेंदों पर दो रन बनाए. आंद्रे रसेल ने डीप एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया.

लेटेस्ट अपडेट-2 नौ ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर चार विकेट पर 56 रन हुआ है. देखते हैं कि अगले 11 ओवर में वो कितने रन बना पाते हैं. दिनेश कार्तिक ने श्रेयस गोपाल (9.1 ओवर) पर फाइन लेग पर चौका जड़ा. बेन लाघलिन को लाया गया है दस ओवर के बाद. पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चार रन के लिए प्रयास किया और दो रन मिले, लेकिन शुभमन गिल ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर कप्तान की वह ख्वाहिश पूरी कर दी. ईश सोढी कर रहे थे 13वां ओवर. उन्होंने इसमें केवल छह रन दिए. कोलकाता नाइट राइडर्स पर गेंदबाज लगातार दबाव बनाए हुए हैं.

लेटेस्ट अपडेट-1 कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावर प्ले (शुरुआती छह ओवर) में तीन विकेट पर 46 रन बनाए. एक और स्पिनर ईश सोढी को लाया गया है. शायद वह कृष्णप्पा गौतम की तरह कोई कमाल कर सकें. गेंद को टर्न तो मिल रहा है. इस ओवर में केवल दो रन बनाए. श्रेयस गोपाल को लाया गया है आठवें ओवर में. राजस्थान रॉयल्स को एक और विकेट जल्दी चाहिए ताकि वो अन्य बल्लेबाजों को दबाव में ला सके. फिलहाल खेल उसके अनुकूल चल रहा है.

पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के एलिमिनेटर में जब दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से बुधवार को उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस पर खेलेगी तो किसी तरह की कोताही बरतने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. अपने घर में होने वाले मैच के कारण नाइट राइडर्स जीत की प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगी, क्योंकि राजस्थान ने लोहे के चने चबाते हुए प्लेऑफ में कदम रखा है. राजस्थान का प्लेऑफ में प्रवेश मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की असफलता का भी परिणाम है.

नाइट राइडर्स ने इस सत्र में दोनों मैचों में रॉयल्स को हराया है

नाइट राइडर्स ने इस सत्र में अब तक दोनों मैचों में रॉयल्स को हराया है. पिछले महीने जयपुर में सात विकेट से हराने के बाद एक सप्ताह पहले ईडन गार्डेंस पर छह विकेट से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई. लगातार तीन जीत दर्ज करके नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद है जिसने छठी बार अंतिम चार में जगह बनाई है. उसके लिए सोने पे सुहागा यह है कि चारों क्वालीफायर में वह अकेली टीम है जिसे अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. बुधवार का मैच जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद या चेन्नई सुपर किंग्स से दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी जो कोलकाता में ही होगा. इससे फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम तय होगी.