view all

IPL 2018: फिर बदला आईपीएल का शेड्यूल, क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों में हुआ बदलाव

वीवो आईपीएल के 11वें सीजन के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है, इस बार मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव किया गया है

FP Staff

वीवो आईपीएल के 11वें सीजन के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है. इस बार मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव किया गया है. एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्स में होंगे. इससे पहले ये मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले थे जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड हैं. आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे.’ बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा ,‘हम प्लेऑफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है.’

क्वालिफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जाएगा.


अपडेट के बाद शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू

22 मई 2018    क्वालिफायर 1         वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

23 मई 2018    एलिमिनेटर             ईडन गार्डन्स, कोलकाता

25 मई 2018    क्वालिफायर 2          ईडन गार्डन्स, कोलकाता

27 मई 2018     फाइनल                 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

सुरक्षा कारणों से चेन्नई में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों को यहां से शिफ्ट कर दिया गया था. कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड बनाए जाने की मांग को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों का आंदोलन जारी है. लोगों ने 10 अप्रैल की रात को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) के बीच खेले गए मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य के बीच नदी जल पर बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका असर आईपीएल पर भी पड़ा है.