view all

IPL 2018: 17 साल के इस क्रिकेटर ने डेब्यू मैच में ही तूफानी पारी खेल सबको बनाया फैन

अभिषेक शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में 46 रन ठोक डाले, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

FP Staff

आईपीएल का ये सीजन यवाओं के नाम रहने वाला है.खासकार राहुल द्रविड़ के शिष्यों के नाम. शनिवार के मैच में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया अभिषेक शर्मा. 17 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन तो किया ही कमेंटरी कर रहे दिग्गजों को भी हैरान कर दिया.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक 17 साल के अभिषेक विराट कोहली की टीम के गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आ रहे थे. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले अभिषेक शर्मा को मौका दिया और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया. अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद में 46 रन ठोक डाले, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. अभिषेक ने आरसीबी के तेज गेंदबाज टिम साउदी और मोहम्मद सिराज की धुनाई की. सिराज की गेंदों पर अभिषेक ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए और साउदी की दो गेंदों को भी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो बार बाउंड्री की राह दिखाई. अभिषेक शर्मा पंजाब के ऑलराउंडर हैं. वो सुर्खियों में आए और उन्हें अंडर 19 टीम में भी जगह मिली. अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं.