view all

IPL 2018: ये रिकॉर्ड बनाते ही ऑरेंज कैप के हकदार बन गए रायडू

अंबाती रायडू इस सीजन में सबसे पहले 400 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

FP Staff

पहले गेंदबाज और फिर बल्‍लेबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने विराट कोहली की आगुवाई वाली रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है. एक बार चेन्नई के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस सीजन में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. पिछले सीजन तक मुंबई की तरफ से खेलने वाले अंबाती रायडू ने चेन्नई से जुड़ते ही प्रदर्शन में गजब का सुधार किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ मैच में रायडू ने 25 गेंद में 32 रन की पारी खेली. इस मैच में नौ रन बनाते ही उन्‍होंने इस सीजन में 400 रन पूरे कर लिए. इस सीजन में ऐसा करने वाले वे पहले बल्‍लेबाज हैं. उनके बल्‍ले से दो छक्‍के भी आए. इनकी बदौलत आईपीएल में उन्‍होंने 100 छक्‍के पूरे कर लिए. चेन्‍नई के इस बल्‍लेबाज ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 42.30 की औसत व 151.61 की स्‍ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं.


उनके बल्‍ले से 39 चौके और 22 छक्‍के निकले हैं. इस सीजन में चौके लगाने के मामले में वे दूसरे पायदान पर हैं. उनसे आगे 40 चौके लगाकर ऋषभ पंत है. उन्‍होंने कई मैचों में बल्‍लेबाजी की शुरुआत की है तो कई में मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी निभाई है. दोनों जगहों पर वह हिट साबित हुए हैं. उन्‍होंने 124 आईपीएल मैच खेले हैं और 2839 रन बनाए हैं. इसमें 16 फिफ्टी शामिल हैं.