view all

IPL 2018, CSK vs KXIP : धोनी की आक्रामक पारी पर भारी क्रिस गेल का आतिशी अर्धशतक

किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार रन से पराजित किया

FP Staff

किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मोहाली में रविवार को खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल की शानदार पारियों के लिए याद किया जाएगा. जिसमें क्रिस गेल की पारी धोनी की पारी पर भारी पड़ गई. कप्तान धोनी (79) की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को अपने तीसरे मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज गेल की अर्धशतकीय पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर किंग्स को चार रन से शिकस्त देकर दूसरी जीत दर्ज की.

विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने किंग्स इलेवन के लिए पदार्पण करते हुए 63 रन की तेज तर्रार पारी खेली और लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 96 रन की भागीदारी से टीम ने सात विकेट पर 197 रन बनाए. पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने वाली चेन्नई की टीम कप्तान धोनी की 79 रन की नाबाद जुझारू पारी के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन ही बना सकी. धोनी को पीठ में दर्द के कारण बल्लेबाजी में परेशानी हो रही थी, लेकिन वह क्रीज पर डटे रहने के बावजूद अपनी टीम की नैया पार नहीं करा सके. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े.


धोनी नहीं करा सके टीम की नैया पार

अंतिम पांच ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 76 रन की दरकार थी जो धोनी की परेशानी को देखते हुए असंभव ही दिख रहा था. 18वें और 19वें ओवर में 19-19 रन जोड़ने के बावजूद उन्हें अंतिम छह गेंद में 17 रन चाहिए थे जिसमें वह 12 रन ही बना सके. चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 49 रन की पारी खेली, लेकिन मेजबान टीम के कप्तान आर अश्विन (32 रन देकर एक विकेट) ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नजारा पेश करते हुए स्ट्राइकर छोर पर सीधे स्टंप हिट से उन्हें रन आउट किया. उन्होंने 35 गेंद में पांच चौके और एक छक्का लगाया. सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (11) और मुरली विजय (12) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद सैम बिलिंग्स को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू किया.

धोनी और रायुडू ने की संभालने की कोशिश

बिलिंग्स (09) ने अश्विन की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन यह बाउंड्री पार कर गई जिससे मैदानी अंपायर ने चौके का इशारा किया, लेकिन अश्विन उनके आउट होने को लेकर पूरे आश्वस्त थे, उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया जो किंग्स इलेवन पंजाब के हक में रहा. इस तरह चेन्नई ने 56 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद धोनी और रायुडू ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को संभाला. लेकिन रायुडू के रन आउट होने से उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. रवींद्र जडेजा (19) ने कप्तान का साथ निभाने का भरसक प्रयत्न किया लेकिन वह एंड्रयू टाई (47 रन देकर दो विकेट) का शिकार बने. धोनी ने अंत में शानदार शॉट लगाकर दर्शकों के लिए यह मुकाबला दिलचस्प बना दिया, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

गेल के नाम रहा छठा ओवर, जड़े 22 रन

विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े तथा राहुल (37 रन, 22 गेंद और सात चौके) के साथ आठ ओवर में 96 रन जुटाए. चौथे ओवर में इन दोनों ने हरभजन सिंह (41 रन देकर एक विकेट) की गेंदों को पीटते हुए एक छक्के और दो चौके से 19 रन जोड़े. अगले ओवर में दोनों ने शार्दुल ठाकुर पर तीन चौके जड़कर 14 रन बनाए. लेकिन छठा ओवर गेल के नाम रहा, जिन्होंने दो छक्के और दो चौके से इसमें 22 रन जोड़े. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने पावरप्ले में 75 रन से इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया क्रिस ने

इमरान ताहिर (34 रन देकर दो विकेट) गेंदबाजी के लिए उतरे, जिनकी पहली गेंद को राहुल ने चौके के लिए पहुंचाया. चौथी गेंद पर गेल ने चौका लगाकर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. अंतिम गेंद को फिर वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ने छक्के के लिए पहुंचाया जिससे इस ओवर में भी 17 रन जुड़े. राहुल अगले ओवर में हरभजन की गेंद पर ड्वेन ब्रावो को कैच देकर आउट हुए जिससे इस भागीदारी का अंत हुआ. मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे. घरेलू टीम नौंवे ओवर में 100 रन पूरे कर चुकी थी. गेल और मयंक दूसरे विकेट के लिए 31 रन ही जोड़ सके थे कि शेन वॉटसन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. गेल उनकी गेंद पर शार्ट फाइन लेग में इमरान ताहिर को आसान कैच देकर आउट हुए.

बाद के बल्लेबाज नहीं कर सके बड़ा स्कोर

युवराज सिंह और मयंक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 22 रन का इजाफा किया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक (30 रन, 19 गेंद में एक चौका और दो छक्के) ताहिर का पहला शिकार हुए और अगली गेंद पर एरोन फिंच आते ही चलते बने. शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में युवराज का विकेट झटका, जिन्होंने उनकी गेंद पर बल्ला छुआ दिया और विकेटकीपर धोनी ने इसे लपकने में जरा देर नहीं की. युवराज ने 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 20 रन बनाए. करुण नायर (29 रन, 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के) और कप्तान आर अश्विन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए व छठे विकेट के लिए 33 रन की भागीदारी कर स्कोर में इजाफा किया. पर शार्दुल की गेंद पंजाब के कप्तान के बल्ले को छूती हुई धोनी के हाथों में समा गई. उन्होंने 11 गेंद में एक छक्के से 14 रन बनाए. इससे पिछली गेंद पर उन्होंने डीप फाइनल लेग पर छक्का जमाया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)