view all

IPL 2018, Highlights, CSK v RCB at Bengaluru : एमएस धोनी ने छक्का लगाकर चेन्नई को पांच विकेट से जीत दिलाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings (T20)

Royal Challengers Bangalore 205/8 (20.0)R/R: 10.25
Chennai Super Kings 207/5 (19.4)R/R: 10.52
23:59 (IST)

23:55 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए. एमएस धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने सात छक्के और एक चौका लगाया. ड्वेन ब्रावो 14 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका लगाया

23:52 (IST)

एमएस धोनी ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी. एमएस धोनी की शानदार बल्लेबाजी की

23:50 (IST)

ड्वेन ब्रावो ने तीसरी गेंद परए एक रन लिया. तीन गेंद पर पांच रन चाहिए. एमएस धोनी स्ट्राइक पर

23:49 (IST)

दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने छक्का लगाकर मैच जीतने की उम्मीद बना दी

23:48 (IST)

कोरी एंडरसन डाल रहे हैं 20वां ओवर. पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने चौका लगाकर अपना पलड़ा झुका लिया

23:47 (IST)

मोहम्मद सिराज को 19वां ओवर काफी लंबा होता जा रहा है. वह लगातार तीन गेंद वाइड डाल चुके हैं. अंतिम दो गेंद पर एमएस धोनी ने दो रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने की जरूरत

23:42 (IST)

मोहम्मद सिराज को 19वां ओवर काफी अच्छा जा रहा था, लेकिन एमएस धोनी ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया

23:41 (IST)

ड्वेन ब्रावो आए हैं मैदान पर. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ जिस तरह खेले थे एक बार फिर वैसी ही पारी की जरूरत

23:39 (IST)

अंबाति रायुडू जिस समय रन आउट हुए वो मैच का अहम पल था. अंबाति रायुडू ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए. सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट 175 रन पर गंवाया

23:36 (IST)

अंबाति रायुडू हुए रन आउट, सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट गंवाया

23:35 (IST)

अंबाति रायुडू भी पीछे नहीं रह रहे. कोरी एंडरसन (17.4 ओवर) पर कवर में बेहतरीन चौका

23:34 (IST)

कोरी एंडरसन डाल रहे हैं 18वां ओवर. एमएस धोनी ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना इस सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया

23:31 (IST)

मोहम्मद सिराज कर रहे हैं 17वां ओवर, काफी किफायती साबित हो रहे हैं. पांच गेंद पर छह रन दिए, लेकिन एमएस धोनी ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर ओवर में दस रन बटोर लिए

23:25 (IST)

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हो गया है चार विकेट पर 151 रन

23:24 (IST)

लेकिन अंबाति रायुडू को रोकना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कोरी एंडरसन (15.6 ओवर) की अगली गेंद पर डीप मिड विकेट पर जोरदार छक्का लगाया. उनका ये आठवां छक्का है

23:22 (IST)

अंबाति रायुडू ने लेकिन छक्का लगाने में कोई हिचक नहीं दिखाई. कोरी एंडरसन (15.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया

23:20 (IST)

कोरी एंडरसन की तीसरी गेंद पर उमेश यादव से अंबाति रायुडू का कैच छूट गया. वाकई भाग्यशाली रहे अंबाति रायुडू

23:19 (IST)

कोरी एंडरसन कर रहे हैं 16वां ओवर. 30 गेंदों पर 71 रन बनाने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स को

23:17 (IST)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हो गया है चार विकेट पर 135 रन

23:15 (IST)

सिराज (14.3 ओवर) पर अंबाति रायुडू ने कवर में छक्का लगाया. उम्मीद बरकरार. हालांकि अभी भी लक्ष्य काफी बड़ा है

23:12 (IST)

अंबाति रायुडू ने पवन नेगी (13.6 ओवर) पर छक्का लगाया. इस ओवर में 19 रन आए

23:09 (IST)

एमएस धोनी ने पवन नेगी ने लगातार दो छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद बनाए रखीं

23:06 (IST)

13वां ओवर शुरू हो गया है. उमेश यादव के चार ओवर हो गए हैं. यजुवेंद्र चहल अपना चौथा ओवर कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास इसके बाद डेथ ओवर के लिए कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. इसका मतलब होगा कि अगले छह ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेजी से रन बनाने का पूरा मौका होगा

23:03 (IST)

इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. वो यहां तक 11.5 ओवर में पहुंचे

23:01 (IST)

कोरी एंडरसन (11.5 ओवर) पर एमएस धोनी ने बहुत लंबा छक्का लगाया

22:57 (IST)

कोरी एंडरसन आए हैं गेंदबाजी के लिए 12वें ओवर में

22:56 (IST)

यजुवेंद्र चहल कर रहे हैं 11वां ओवर. कोई चौका छक्का नहीं दिया, लेकिन सिंगल और डबल गए हैं. अंतिम गेंद पर फ्री हिट मिला लेकिन एमएस धोनी लाभ नहीं ले सके

22:52 (IST)

सैम बिलिंग्स ने सात गेंदों पर नौ रन बनाए, पारी में दो चौके ठोके. चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट 74 रन पर खोया. एमएस धोनी आए हैं क्रीज पर

22:44 (IST)

लेकिन यजुवेंद्र चहल ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सैम बिलिंग्स को बोल्ड कर छक्के का बदला ले लिया

लेटेस्ट अपडेट-8  एमएस धोनी ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी. एमएस धोनी की शानदार बल्लेबाजी की. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए. एमएस धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने सात छक्के और एक चौका लगाया. ड्वेन ब्रावो 14 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका लगाया

लेटेस्ट अपडेट-7 कोरी एंडरसन की तीसरी गेंद पर उमेश यादव से अंबाति रायुडू का कैच छूट गया. वाकई भाग्यशाली रहे अंबाति रायुडू. अंबाति रायुडू ने लेकिन उसके बाद भी छक्का लगाने में कोई हिचक नहीं दिखाई. कोरी एंडरसन (15.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. अंबाति रायुडू को रोकना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कोरी एंडरसन (15.6 ओवर) की अगली गेंद पर डीप मिड विकेट पर जोरदार छक्का लगाया. उनका ये आठवां छक्का है. 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हो गया है चार विकेट पर 151 रन


लेटेस्ट अपडेट-6 13वां ओवर शुरू हो गया है. उमेश यादव के चार ओवर हो गए हैं. यजुवेंद्र चहल अपना चौथा ओवर कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास इसके बाद डेथ ओवर के लिए कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. इसका मतलब होगा कि अगले छह ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेजी से रन बनाने का पूरा मौका होगा

लेटेस्ट अपडेट-5 शेन वॉटसन चार गेंदों पर सात रन बनाए. एक छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट केवल आठ रन पर खो दिया. सुरेश रैना आए हैं नए बल्लेबाज, इस प्रारूप के धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन आज परीक्षा का दिन है. बोर्ड पर बड़ा स्कोर है पहला विकेट भी जल्दी खो दिया है

लेटेस्ट अपडेट-4  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर से टीम काफी आस लगाए बैठी है. गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने भी प्रभावित किया है और आठ विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन वह इस मैच में  बेंच पर बैठे हैं. वहीं उमेश यादव के नाम भी आठ विकेट हैं. उनसे आज विराट कोहली को काफी उम्मीदें होंगी

लेटेस्ट अपडेट-3  आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाने में सफल रहा. वाशिंगटन सुंदर चार गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. एक छक्का और एक चौका लगाया. दूसरे नाबाद बल्लेबाज रहे मोहम्मद सिराज. वह हालांकि खाता नहीं खोल सके

लेटेस्ट अपडेट-2 सात ओवर में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए. विराट कोहली भले ही जल्दी पवेलियन लौट गए हों, लेकिन एबी डिविलियर्स ने तेज रन बनने की गति कम नहीं होने दी, बल्कि उसे और तेज कर दिया. निश्चित तौर पर ये महा मुकाबला है. दोनों के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं. हर गेंद पर रोमांच रहेगा

लेटेस्ट अपडेट-1 दो साल बाद वापसी करने के बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैचों में जीत हासिल करते हुए बता दिया है कि क्यों उसे आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम माना जाता है. आज बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैच में उसका सामना एक ऐसी टीम से है, जिसका 11वां सीजन अभी तक खराब रहा है. चेन्नई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी चिर प्रतिद्वंद्विता को दो साल बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे. चेन्नई की टीम पिछले दो सत्र में नहीं खेली थी और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता को देखने से वंचित होना पड़ा था.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम का हालांकि आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 13-7 का रिकॉर्ड है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था.