view all

IPL 2018, Highlights, SRH v DD at Hyderabad: एक गेंद शेष रहते केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से जीत दिलाई

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

FP Staff

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Daredevils (T20)

Delhi Daredevils 163/5 (20.0)R/R: 8.15
Sunrisers Hyderabad 164/3 (19.5)R/R: 8.26
23:47 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने घर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 11वें संस्करण के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (65) के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर ही सीमित कर दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. यूसुफ पठान ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए अपनी मैच विजयी पारी में. केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और एक छक्का लगाया. उनसे पहले एलेक्स हेल्स ने 45 और शिखर धवन ने 33 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी

23:41 (IST)

23:39 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर जीत दर्ज की. यूसुफ पठान ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए अपनी मैच विजयी पारी में. केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और एक छक्का लगाया

23:35 (IST)

पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने एक रन लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से जीत दिलाई

23:34 (IST)

चौथी गेंद पर यूसुफ पठान ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया

23:33 (IST)

अगली गेंद पर यूसुफ पठान ने चौका लगाकर जीत के करीब ला दिया. तीन गेंदों पर दो रन चाहिए

23:32 (IST)

यूसुफ पठान ने डेनियल क्रिश्चियन (19.2 ओवर) की फुलटास पर जोरदार छक्का लगाकर दिल्ली को किया हक्का बक्का

23:30 (IST)

यूसुफ पठान और केन विलियमसन क्रीज पर हैं. पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का भारी दिख रहा है. ये ओवर डेनियल क्रिश्चियन कर रहे हैं

23:28 (IST)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है तीन विकेट पर 150 रन. छह गेंदों पर 14 रन की जरूरत है

23:26 (IST)

ट्रेंट बोल्ट (18.3 ओवर) पर यूसुफ पठान ने चौका लगाया

23:25 (IST)

अगली गेंद पर यूसुफ पठान के खिलाफ पगबाधा दे दिए गए. केन विलियमसन ने कहा रिव्यू लो, ये उनके पक्ष में रहा

23:23 (IST)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है तीन विकेट पर 136 रन. 12 गेंदों पर 28 रन की जरूरत है. यूसुफ पठान आए हैं क्रीज पर. आते ही उन्हें जीवनदान मिला लेकिन ट्रेंट बोल्ट (18.1 ओवर) पर छक्का लगाकर दबाव हटाया

23:18 (IST)

लियम प्लंकेट आए हैं 18वें ओवर में. दबाव में आकर मनीष पांडे ने जोरदार शॉट लगाया जो सीधा पृथ्वी शॉ के हाथों में समा गया. मनीष पांडे ने 21 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरा विकेट 132 रन पर गंवाए

23:16 (IST)

ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं 17वां ओवर. सात रन दिए. 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है दो विकेट पर 132 रन. 18 गेंदों पर 32 रन की जरूरत है.

23:08 (IST)

आवेश खान डाल रहे हैं 16वां ओवर. वह एक ओवर में 27 रन दे चुके हैं. मनीष पांडे ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर उसकी याद दिला दी. दस रन आए हैं इस ओवर में

23:04 (IST)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है दो विकेट पर 115 रन. 30 गेंदों पर 49 रन की जरूरत है

23:03 (IST)

मनीष पांडे ने डेनियल क्रिश्चियन (15.5 ओवर) पर चौका जमाया. अगली गेंद पर एक चौका लगाकर जरूरी रन जुटा लिए. सनराइजर्स हैदराबाद को इसी की जरूरत

23:01 (IST)

डेनियल क्रिश्चियन कर रहे हैं 15वां ओवर. इस समय सनराइजर्स हैदराबाद को चौकों और छक्कों की जरूरत हैं. रन रेट बढ़ता जा रहा है. फिलहाल दस रन के ऊपर है, अगर अभी नहीं संभले तो मुश्किल होगी

22:58 (IST)

लियम प्लंकेट आए हैं 14वें ओवर में. अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से छह रन आए. 14 ओवर के बाद दो पर 102 रन

22:53 (IST)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है दो विकेट पर 96 रन. 42 गेंदों पर 68 रन की जरूरत है. गेंद और रनों के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है, लेकिन केन विलियमसन क्रीज पर हैं. कुछ भी संभव है

22:50 (IST)

बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद टीम की धुरी बने हुए हैं. उन्हें हालांकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को संभाल सके. मनीष पांडे आए हैं शिखर धवन के आउट होने के बाद केन विलियमसन का साथ देने के लिए. देखते हैं कि क्या वह कप्तान के सही सहयोगी साबित हो सकते हैं या नहीं

22:50 (IST)

लेकिन ये क्या... अमित मिश्रा (10.6 ओवर) ने  शिखर धवन को बड़ी पारी खेलने से वंचित कर दिया. शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए. अमित मिश्रा की ये गेंद भी वैसी थी जैसी उन्होंने एलेक्स हेल्स को डाली थी. फ्लाइट को भांप नहीं सके शिखर धवन. सनराइजर्स हैदराबाद ने ये विकेट 86 रन पर गंवाया

22:42 (IST)

शिखर धवन का बल्ला शुरू के मैचों में तो चला लेकिन उसके बाद गब्बर खामोश हो गया. लेकिन आज टीम को अच्छी शुरुआत दी. अब उन्हें बड़ी पारी खेलनी चाहिए. 30 रन के ऊपर वह हैं ही.

22:40 (IST)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर है एक विकेट पर 82 रन. 60 गेंदों पर 82 रन की ही जरूरत है. यानी जितने रन बनाए हैं उतने ही बनाने हैं. विकेट भी नौ बचे हैं

22:35 (IST)

एलेक्स हेल्स ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 76 रन पर गंवाया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आए हैं. 66 गेंदों पर 88 रन का दरकार है मेजबान टीम को

22:31 (IST)

लेकिन अमित मिश्रा (8.6 ओवर) ने उसी ओवर में एलेक्स हेल्स को चलता कर दिया

22:31 (IST)

अमित मिश्रा (8.4 ओवर) पर शिखर धवन ने चौका लगाया. खराब गेंद को मजा चखाया

22:20 (IST)

पावर प्‍ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हेल्‍स ने एक और छक्‍का जड़ा. इस ओवर में आवेश ने 27 रन लुटाए. इस ओवर आवेश ने चार छक्‍के खाए. 

22:18 (IST)

अगली गेंद पर हेल्‍स ने मिड ऑफ के उपर से छक्‍का जड़ा.

22:17 (IST)

ओवर की तीसरी गेंद पर हेल्‍स ने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. आवेश की छोटी गेंद को हेल्‍स ने बड़ी जगह पहुंचाया. 

लेटेस्ट अपडेट-9 सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने घर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 11वें संस्करण के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (65) के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर ही सीमित कर दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. यूसुफ पठान ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए अपनी मैच विजयी पारी में. केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और एक छक्का लगाया. उनसे पहले एलेक्स हेल्स ने 45 और शिखर धवन ने 33 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी

लेटेस्ट अपडेट-8 डेनियल क्रिश्चियन की पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने एक रन लेकर  सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से जीत दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर जीत दर्ज की. यूसुफ पठान ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए अपनी मैच विजयी पारी में. केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और एक छक्का लगाया


लेटेस्ट अपडेट-7  बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद टीम की धुरी बने हुए हैं. उन्हें हालांकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को संभाल सके. मनीष पांडे आए हैं शिखर धवन के आउट होने के बाद केन विलियमसन का साथ देने के लिए. देखते हैं कि क्या वह कप्तान के सही सहयोगी साबित हो सकते हैं या नहीं

लेटेस्ट अपडेट-6 लेकिन ये क्या... अमित मिश्रा (10.6 ओवर) ने  शिखर धवन को बड़ी पारी खेलने से वंचित कर दिया. शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए. अमित मिश्रा की ये गेंद भी वैसी थी जैसी उन्होंने एलेक्स हेल्स को डाली थी. फ्लाइट को भांप नहीं सके शिखर धवन. सनराइजर्स हैदराबाद ने ये विकेट 86 रन पर गंवाया

लेटेस्ट अपडेट-5 अमित मिश्रा (8.4 ओवर) पर शिखर धवन ने चौका लगाया. खराब गेंद को मजा चखाया. लेकिन अमित मिश्रा (8.6 ओवर) ने उसी ओवर में एलेक्स हेल्स को चलता कर दिया. एलेक्स हेल्स ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट 76 रन पर गंवाया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आए हैं. 66 गेंदों पर 88 रन का दरकार है मेजबान टीम को

लेटेस्ट अपडेट-4  राशिद खान आए 17वें ओवर में. पहली ही गेंद पर नए आए नमन ओझा को रन आउट कर दिल्ली को एक और झटका दिया. नमन ओझा ने चार गेंदों पर एक रन बनाया. दिल्ली का चौथा विकेट 133 रन पर गंवाया. राशिद खान ने उसी ओवर में ऋषभ पंत को एलबीडब्ल्यू किया. ऋषभ पंत 19 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांचवां विकेट 134 रन पर गंवाया

लेटेस्ट अपडेट-3 श्रेयस अय्यर ने राशिद खान (12.4 ओवर) पर छक्का लगाया. डीप एक्सट्रा कवर में लगाया था श्रेयस अय्यर ने ये शॉट. पृथ्वी शॉ के जाने के बाद उसकी भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले तीन ओवर में 15 रन आए हैं. भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं 14वां ओवर. हैदराबाद का प्रयास है कि विकेट मिले, लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बिना कोई जोखिम लिए खेल रहे हैं. हालांकि रन गति अभी धीमी पड़ गई है. लेकिन विकेट हाथ में होने से आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा

लेटेस्ट अपडेट-2 राशिद खान ने बड़ा विकेट निकाला, पृथ्वी शॉ को सिद्धार्थ कौल से कैच कराया. राशिद खान ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. पृथ्वी शॉ ने 36 गेंदों पर 65 रन बनाए. उन्होंने अपनी शानदार पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. ऋषभ पंत आए हैं श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए.ये जोड़ी भी कमाल की बल्लेबाजी करती रही है. दिल्ली के पास अच्छा स्कोर बनाने का मौका.

लेटेस्ट अपडेट-1 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैदान में आ गई है. अंपायर भी आ गए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से पारी की शुरुआत के लिए पृथ्वी शॉ और ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर. युवा पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद. गेंद और बल्ले के बीच दिखेगा जोरदार संघर्ष.

आईपीएल के इस सीजन में अपनी उम्‍मीदों को बनाए रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत चुनौती होगा और उनके गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना दिल्‍ली के बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

इस सीजन में दिल्‍ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ छठे स्थान पर है. उसे पांच मैच और खेलने है और सभी उसके लिए नाॅकआउट की तरह होंगे.

नए कप्‍तान की अगुवाई में जीत की पटरी पर लौटी दिल्‍ली

गौतम गंभीर की कप्तानी में कई मैच हारने के बाद दिल्ली ने युवा श्रेयस अय्यर की कमान में बेहतर प्रदर्शन किया है. गंभीर ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद श्रेयस को जिम्मेदारी दी गई.  दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान राॅयल्‍स को हराया था. युवा पृथ्वी शॉ, कप्तान अय्यर और रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन कॉलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल प्रभावित नहीं कर सके हैं. गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं और वह डैथ ओवरों में भी प्रभावी रहे हैं. आवेश खान, लियाम प्लंकेट और शाहबाज नदीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा