view all

IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने खेली अब तक अपनी सबसे धीमी पारी

चेन्‍नई ने पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर केवल 27 बनाए, आईपीएल के इतिहास में यह यह सबसे कम पावर प्ले स्कोर है.

FP Staff

चेन्नई सुपरकिंग्स ने  यहां अंबाती रायुडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों से इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट पर 182 रन बनाए. हालांकि चेन्नई की पारी को देखकर इस बात की उम्मीद नहीं की जा रही थी कि वो लड़ने लायक लक्ष्य खड़ा कर पाएगी.  सबसे धीमी पारी दर्शकों को देखने को मिली. चेन्नई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और हैदराबाद के गेंदबाज उनपर हावी दिखाई दिए.

चेन्नई ने पाावर प्ले में एक विकेट खोकर केवल 27 बनाए. आईपीएल के इस सीजन में में यह सबसे कम पावर प्ले स्कोर है. छह ओवर खत्म होने के बाद प्लेसी 9 रन और सुरेश रैना 8 रन पर क्रीट पर टिके हुए थे. इतना ही नहीं


चेन्नई ने 10 ओवर में 54 रन बनाए, जो आईपीएल के इसी सीजन में 10 ओवर में किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले चेन्नई ने नाम ही इस सीजन में 10 ओवर का न्यूनतम स्कोर था. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 ओवर में 56 रन बनाए थे.

उनके अलवा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 58 रन बनाए और सनराइजर्स ने कोलकता के खिलाफ 62 रन बनाए थे.