view all

चार साल बाद जयपुर में गूंजेगा आईपीएल का शोर, बीसीसीआई ने किया स्टेडियम का मुआयना

बीसीसीआई टीम ने आरसीए को स्टेडियम की व्यवस्थाओं का काम पूरा करवाने के लिए 5 मार्च तक का समय दिया

FP Staff

लंबे समय से बड़े मैचों के लिए तरस रही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 2016 में हाथ आए आईपीएल के चार मैचों के छिन जाने के बाद से आईपीएल के मैचों की मेजबानी की आस लगाए बैठी आरसीए इस सीजन में दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगी. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तूफान घोष ने 29 से 31 जनवरी तक एसएमएस स्टेडियम की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

बीसीसीआई टीम ने आरसीए को एक टास्क लिस्ट दी है, जिस काम को पूरा करने के लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है.


बीसीसीआई टीम ने स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम, पवैलियन सहित पूरे स्टेडियम का मुआयना कर जरूरत की चीजों की सूची तैयार की.

आरसीए के सचिव आरएस नांदु के अनुसार पूरी सूची तैयार होने के बाद टीम ने आरसीए को दी. नांदु को विश्ववास है कि आरसीए निर्धारित समय में काम पूरा कर लेगी. उन्होंने कहा जयपुर में आईपीएल के वापस आने पर सभी बहुत खुश हैं. चार साल बाद यहां स्टेडियम में शोर गूंजेगा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सूखे के चलते मुंबई इंडियंस ने चार मैचों के लिए जयपुर को अपना घरेलु मैदान बनाया था, लेकिन यहां भी पानी की कमी के चलते मैच नहीं हो पाए थे.