view all

IPL 2018: मैच ही तो हार रहे हैं, कोई गुनाह तो नहीं कर दिया!- गंभीर

आईपीएल के इस सीजन में चार में से तीन मुकाबले हार कर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है गंभीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स

FP Staff

आईपीएल  के इस नए सीजन बहुत कुछ बदला हुआ है. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी बदली हुई है. कप्तान गौतम गंभीर की घर वापसी हो चुकी है लेकिन नहीं बदली है तो दिल्ली की टीम की किस्मत. हालांकि टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती मुकाम पर ही लेकिन दिल्ली की टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर उसकी खूब खिंचाई हो रही है.

सोशल मीडिया पर हो रही उस आलोचना पर कप्तान गौतम गंभीर बेहद खफा हैं. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इडिया में लिखे अपने कॉलम में गंभीर ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा है कि ‘ठीक हमारी टीम मैच हार रही है लेकिन हमने कोई गुनाह नहीं किया जिसके चलते हमें ट्रोल किया जा रहा है.’


दिल्ली डेयर डेविल्स अपने शुरूआती चार मुकाबले में तीन हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है. गंभीर लिखते है कि मौदूदा वक्त में सोशल मीडिया का इतना असर है कि अब चीज लाइक्स, ट्रोल, हिट्स और फॉलोअर्स से तय हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी टीम ने कोई गुनाह कर दिया हो. हम इस तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देते लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें बुरा नहीं लगता.’

2017 में दिल्ली की टीम ने 14 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की थी. पॉइंट्स टेबल में पिछले साल दिल्ली छठे स्थान पर रही थी. इस साल आईपीएल में क्रिकेटरों की नीलामी के दौरान दिल्ली ने गौतम गंभीर, जेसन रॉय, ग्लेनमैक्सवेल. ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी जैसे बड़े क्रिकेटरों का खरीदकर एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है. देखना होगा कि किया यह टीम आईपीएल के बाकी मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है.