view all

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, हार के बाद अब यह प्रमुख गेंदबाज हुआ चोटिल

शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दी चेन्नई सिपरकिंग्स को आठ विकेट से मात

FP Staff

शनिवार को पुणे में खेले गए आपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दोहरा झटका लगा है. मुंबई के खिलाफ चेन्नई को हार का सामना तो करना ही पड़ा है साथ ही उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल हो कर टीम से बाहर हो गए हैं

मैच के दौरान दीपक चाहर हैम्स्ट्रिंग के चलते अपना पूरा ओवर नहीं फेंक सके थे और उन्हें मैच के बीच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. मुकाबले के बाद चेन्नई की टीम के खेमे से खबर आई कि दीपक चाहर इस चोट की वजह से अब अगले दो हफ्ते तक टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे


दीपक चाहर इस सीजन में चेन्नई की टीम की रणनीति का कितना बड़ा हिस्सा हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक खेले गए सातों मुकाबलों में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर दीपक ने चेन्नई की गेदबाजी को मजबूत धार दी है. इस सीजन में अब तक खेले सात मुकाबलों में दीपक चाहर ने 23.17 की औसत से छह विकेट हासिल किए हैं.

अब तक के मुकाबलों में दीपक चाहर शुरुआत में ही रन रोकने में बेहद कामयाब रहे हैं यही वजह है कि कप्तान धोनी पावर प्ले के दौरान ही उनसे ज्यादातर ओवर करवाते रहे हैं.