view all

आईपीएल 2017: किस टीम के नाम है आईपीएल का न्यूनतम और सबसे बड़ा स्कोर?

दोनों स्कोर बोर्ड में आरसीबी की टीम टॉप पर

FP Staff

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के नाम रविवार को आईपीएल 2017 में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे कोई भी टीम अपने नाम पर नहीं चाहेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स  के गेंदबाजों ने आरसीबी को आईपीएल इतिहास के न्यूनतम स्कोर (49 रन) पर ‍‍ढेर कर दिया. इसी के साथ आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इससे पहले आईपीएल इतिहास में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल्स के नाम पर था, जब 18 अप्रैल 2009 को केपटाउन में आरसीबी ने उसे 58 रनों पर समेट दिया था.


आईपीएल मैच में 20 विकेट गिरने का दूसरा मौका

रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में हुए मैच में केकेआर की पारी 19.3 ओवरों में 131 पर सिमटी थी. जवाब में आरसीबी की पारी 9.4 ओवरों में 49 पर ढेर हुई. इस तरह इस मैच में 20 विकेट गिरे. आईपीएल इतिहास में यह मात्र दूसरा मौका था जब किसी मैच में पूरे 20 विकेट गिरे.

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी आरसीबी के नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंगलोर ने 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. उस मैच में क्रिस गेल ने शानदार 175 रन बनाए थे, जिसके दम पर आरसीबी ने 263 रन बनाए थे. बैंगलोर ने ये स्कोर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. और अब 23 अप्रैल 2017 को बैंगलोर ने ही आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया.

आईपीएल इतिहास के 5 न्यूनतम स्कोर

रनटीमेंस्थानदिनांक
49आरसीबी वि. केकेआरकोलकाता23 अप्रैल 2017
58राजस्थान रॉयल्स वि. आरसीबीकेपटाउन18 अप्रैल 2009
67केकेआर वि. मुंबई इंडियंसमुंबई16 मई 2008
70आरसीबी वि. राजस्थान रॉयल्सअबुधाबी26 अप्रैल 2014
74कोच्चि टस्कर्स वि. डेक्कन चार्जर्सकोच्चि27 अप्रैल 2011