view all

आईपीएल 2017: सुनील नरायन ने 42 रन बनाकर तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड

आईपीएल में बिना रन दौड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन नरायन

FP Staff

गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस हारने के बाद एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने स्पिनर सुनील नरायन को अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में चुना और ईडन गार्डन्स पर उतरते ही नरायन ने उनके चयन को सही साबित कर दिया. नरेन ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली और अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

बिना दौड़े सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड


केकेआर की ओर से स्ट्राइक लेने वाले नरायन ने महज 17 गेंद पर 42 रन की धमाकेदार पारी खेली और इस पारी के साथ उनके नाम आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. नरायन ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया. यानि उनके बल्ले से कुल 10 स्कोरिंग शॉट निकले जिसपर उन्होंने रन बनाए. इन 42 रनों के साथ नरायन आईपीएल में बिना रन दौड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

इससे पहले ये खास रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस से खेलने वाले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 36 रन बनाए थे. जयसूर्या ने अपनी पारी में 6 चौका और दो छक्का लगाया था

नरायन की तूफानी पारी का आलम ये था कि जब 45 रन पर केकेआर का पहला विकेट गिरा तो कप्तान गंभीर के खाते में सिर्फ तीन गेंद आए थे जिसपर उन्होंने तीन रन बनाए थे. नरेन सुरेश रैना की गेंद पर आउट हुए.

पंजाब के खिलाफ भी दी थी धमाकेदार शुरुआत 

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब गंभीर ने नरायन को सलामी जोड़ी के रूप में उतारा तो सभी उनकी बल्लेबाजी देख कर हैरान रन गए थे. नरायन ने महज 18 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेल टीम को तूफानी शुरुआत दी थी. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 धमाकेदार छक्के लगाए थे.