view all

आईपीएल 2017: पुणे सुपरजायंट की जीत के बाद धोनी को लगी फटकार

मैच रेफरी के मुताबिक धोनी ने लेवल एक का अपराध किया

Bhasha

महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान नियम के उल्लंघन के लिए फटकार लगी. आईपीएल ने यह साफ नहीं किया कि मैच रेफरी मनु नैयर ने उन्हें क्यों फटकार लगाई.

हालांकि माना जा रहा है कि पोलार्ड को एलबीडबल्यू न देने पर उन्होंने डीआरएस के लिए इशारा किया था. आईपीएल में डीआरएस नहीं लिया जा सकता. इमरान ताहिर की गेंद पर जोरदार अपील हुई थी. ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड आउट हैं. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया.


आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार ‘महेंद्र सिंह धोनी ने खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने के लिए लेवल एक का अपराध (अनुच्छेद 2.1.1) स्वीकार किया है. आईपीएल आचार संहिता के इस लेवल के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है.’ पुणे की टीम ने यह मैच सात विकेट से जीता था.