view all

आईपीएल 2017: ऋषभ पंत का सक्सेस मंत्रा- सोचो मत, बस मारो

ऋषभ पंत ने कहा, 'संजू भाई, गेंद दिख रही है तो बस मारो.'

FP Staff

आईपीएल के 10वें सीजन में ऋषभ पंत की शानदार पारी की चर्चा हर कहीं है. उन्होंने संजू सैमसन के साथ मिलकर 63 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी की.

ऋषभ ने खुद 43 गेंदों पर 97 रन बनाए. शतक से बस 3 रन दूर रह जाने का गम उनके चेहरे पर साफ था. लेकिन जैसा कि उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट फैंस ने बता दिया है कि उनकी इस विहंगम पारी के बाद उन्हें शतक की कोई फिक्र नहीं करनी चाहिए.


लेकिन 20 साल के ऋषभ की गुजरात लायंस के खिलाफ स्ट्रेटजी क्या रही? ऋषभ ने इसका बहुत सीधा लेकिन दमदार जवाब भी दे दिया है.

मैच के बाद अंडर-19 क्रिकेट के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान जब ये सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'बस मारो'.

राहुल द्रविड़ ने पूछा कि ऋषभ खेलते वक्त आपके दिमाग में क्या था? आपने और संजू ने क्या रणनीतियां तय कीं?

ऋषभ ने जवाब दिया, 'कुछ नहीं सर. मैंने बस कहा संजू भाई बॉल दिख रही है तो बस मारो, ज्यादा मत सोचो. अगली बॉल के बारे में मत सोचो. अगली बॉल आ रही है, तो उसे भी मारो.'

ये स्ट्रेटजी गजब है. थोड़ी बेसिक है लेकिन इससे पता चलता है कि ऋषभ किसी भी परिस्थितियों में कूल माइंड के साथ खेल सकते हैं.

वहीं संजू सैमसन ने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान गेंद पर था. आपका पूरा गेम आपके माइंड सेट पर निर्भर करता है, तो मैं पॉजिटिव तरीके से खेल रहा था. पॉजिटिव माहौल ने मेरी मदद की.'

चार जीत के साथ दिल्ली लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गई है. उसे टॉप फोर में एंट्री लेने के लिए अपने अगले चार मैच जीतने होंगे.

पंत और सैमसन के इस पारी के बाद गुजरात की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वहीं दिल्ली के पास अभी भी ये मौका है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.