view all

आईपीएल 2017: जब हरभजन ने बेटी के लिए खास स्टाइल में मनाई विकेट लेने की खुशी

हरभजन के जश्न ने ब्राजील के फुटबॉलर बेबेतो की याद दिलाई

FP Staff

विकेट लेने पर हर किसी खिलाड़ी का खुशी जताने का अंदाज अलग अलग होता है. कभी डांस तो कुछ खास स्टाइल. लेकिन अगर खुशी मनाने का अंदाज परिवार की वजह से हो, तो वो कुछ और खास हो जाता है.

हरभजन सिंह ने कुछ ऐसी ही किया. स्टैंड में उनकी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया मौजूद थे. शायद हिनाया पहली बार स्टेडियम में आई थी. ये भी एक वजह थी कि हरभजन के लिए मौका खास था. मुंबई इंडियंस के लिए हरभजन सिंह वानखेडे स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का मुकाबला खेल रहे थे.


सबसे पहले हरभजन ने डेविड वॉर्नर को आउट किया. उसके बाद दीपक हुड्डा को पोलार्ड के हाथों कैच कराया. हरभजन ने ये विकेट लेने के बाद पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया की तरफ देखते हुए अपने दोनों हाथों को गोद की तरह झुलाते हुए इशारा किया. मानो कह रहे हैं कि ये विकेट बिटिया के नाम. उसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस भी किया.

हरभजन के इस जश्न ने 23 साल पहले हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप की याद दिला दी. 1994 में ब्राजील की टीम के सदस्य बेबेतो के बेटा हुआ था. उन्होंने गोल करने के बाद इसी तरह जश्न मनाया था, जैसे बेटे को गोद में खिला रहे हैं. बेबेतो के इस जश्न में रोमारियो और बाकी ब्राजील टीम के खिलाड़ी भी शामल हुए थे.

दिलचस्प ये है कि 2014 में बेबेतो ने बेटे के 20 साल का होने के बाद फिर से उसी तरह तस्वीर खिंचाई थी. वो तस्वीर भी काफी चर्चित हुई थी. अब कुछ इसी तरह का काम हरभजन ने किया है. हरभजन पहले भी विकेट लेने के बाद अलग-अलग तरह से जश्न मनाते रहे हैं. 2013 के आईपीएल में कामयाबी के बाद गंगनम स्टाइल में उन्होंने डांस किया था. लेकिन 2017 के आईपीएल का मौका खास था. यहां उनका जश्न अपने लिए नहीं, अपनी बेटी के लिए था.