view all

आईपीएल 2017: हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी के सामने गुजरात की कमजोर गेंदबाजी

गुजरात बनाम हैदराबाद मैच, शाम 4 बजे

FP Staff

एक तरफ है सनराइजर्स हैदरबाद जिसके बल्लेबाजों ने अपने पहले ही मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी तो वहीं दूसरी तरफ है गुजरात लायंस जिसके गेंदबाज 183 रन का बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके और कोलकाता के खिलाफ उन्हें टी-20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी.

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार शाम 4 बजे इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा, जहां हैदराबाद सनराइजर्स का मकसद होगा लगातार दूसरी जीत हासिल करना वहीं गुजरात लायंस का लक्ष्य अपने पहले मैच की करारी हार का दाग धोना होगा.


सनराइजर्स हैदराबाद बेहद मजबूत

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 10 के अपने पहले ही मैच में दिखा दिया कि ये टीम कितनी मजबूत है. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी इस टीम के दोनों पक्ष संतुलित नजर आ रहे हैं. कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले मैच में सिर्फ 14 रन बनाए लेकिन वो फॉर्म में नजर आए. शिखर धवन ने शानदार 40 रन की पारी खेली, ऑलराउंडर मोसिस हेनरीक्स ने 52 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी रही युवराज सिंह, जिनके बल्ले से 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रन की पारी निकली.

गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार हमेशा की तरह लय में नजर आए. भुवनेश्वर ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी 2-2 शिकार किए. कुल मिलाकर गेंदबाजी अच्छी रही जिसकी बदौलत हैदराबाद को जीत मिली.

गेंदबाजी है गुजरात लायंस की कमजोरी

पहले मैच में गुजरात लायंस की बल्लेबाजी जितनी मजबूत दिखाई दी उनकी गेंदबाजी उतनी ही कमजोर नजर आई. पहले मैच में गुजरात लायंस को ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की कमी साफ खली. 183 रन बनाने के बावजूद टीम सिर्फ 14.5 ओवर में हार गई. यही नहीं गुजरात के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. प्रवीण कुमार को अगर छोड़ दें तो दूसरे सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 या उससे ज्यादा का रहा. ड्वेन स्मिथ 23, मनप्रीत गोनी 16, धवल कुलकर्णी 14.82, शिविल कौशिक 10 और शादाब जकाती का इकॉनमी रेट 10 रहा. वैसे गुजरात लायंस के बल्लेबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था. ब्रैंडन मैक्कलम ने तेजी से 35 रन बनाए थे, कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद 68 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने भी 25 गेंद में 47 रन की तेज पारी खेली थी.

कौन-किस पर भारी ?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं और हैदराबाद ने तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है और जीत हैदराबाद को ही मिली है. मतलब गुजरात लायंस हमेशा हैदराबाद लायंस के आगे संघर्ष करती नजर आती है।

हैदराबाद सनराइजर्स की संभावित प्लेइंग XI

पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद लगता नहीं है कि कप्तान डेविड वॉर्नर टीम में कोई बदलाव करने वाले हैं. हैदराबाद सनराइजर्स आरसीबी के खिलाफ खेलने वाली प्लेइंग इलेवन को ही उतार सकती है.

टीम- डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान

गुजरात लायंस की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात लायंस की टीम दूसरे मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. ड्वेन स्मिथ की जगह जेम्स फॉकनर को खिलाया जा सकता है. ड्वेन स्मिथ की गेंदों की खासा धुनाई हुई थी ऐसे में रैना गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए फॉकनर को मौका दे सकते हैं. बासिल थंपी को भी मौका दिया जा सकता है.

टीम- जेसन रॉय, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना (कप्तान), एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, जेम्स फॉकनर, बासिल थंपी, प्रवीण कुमार, शादाबा जकाती, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.