view all

आईपीएल 2017 Gujarat Lions Vs Sunrisers Hyderabad Match 53 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच मैच शनिवार को कानपुर में शाम चार बजे से

FP Staff

सनराइजर्स हैदराबाद कानपुर में जब गुजरात लायंस के खिलाफ उतरेगी तो वो अपना आखिरी मैच जीत कर प्ले ऑफ की राह आसान करना चाहेगी. मुकाबला शाम चार बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा.

सनराइजर्स के 13 मैचों में 15 अंक हैं. अंकतालिका में वह चौथे स्थान पर है. प्ले ऑफ में जाने के लिए उसे जीत के साथ किस्मत का साथ भी चाहिए. सनराइजर्स की हार और जीत से किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत का भी फैसला होगा. सनराइजर्स की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई देती है. एक तरफ जहां भुवनेश्वर कुमार विकेट ले रहे हैं, वहीं मोहम्मद नबी और राशिद खान की अफगान जोड़ी भी परेशान करती नजर आती है. वहीं गुजरात की गेंदबाजी उसकी हार का प्रमुख कारण रही है. पिछले मैच में 209 रन जैसे बड़े स्कोर का बचाव करने में भी कामयाब नहीं हो पाई थी.


बात बल्लेबाजी की करें तो ऑरेंज कैप होल्डर डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिकेस रन बना रहे हैं. गुजरात की बल्लेबाजी ही अब तक उसकी इज्जत बचाती आई है. नतीजे की नजर से उसके लिए कुछ नहीं होगा लेकिन उसकी कोशिश होगी की सत्र का अंत जीत से करे.

आईपीएल 10 का 53वां मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शाम चार बजे शुरू होगा

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच शाम चार बजे शुरू होगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी