view all

आईपीएल 2017: क्या हो सकती है रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन?

बैंगलोर की टक्कर दिल्ली से. मुकाबला रात 8 बजे

FP Staff

आईपीएल की सबसे हाई प्रोफाइल टीम बैंगलोर की आईपीएल 2017 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले ही मैच में उसे पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी अब आरसीबी इस सीजन में आज अपना दूसरा मैच अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी लेकिन अभी भी आरसीबी के सामने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल रहने की गंभीर समस्या है तो देखते हैं कि क्या हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल- आईपीएल इतिहास का सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को कोहली और डिविलियर्स की गैरमौजूदगी में आरसीबी को जितानी की जिम्मेदारी लेनी होगी. दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में शुमार गेल अपनी मर्जी के मुताबित चौके-छक्के लगा सकते हैं. इस मैच में भी आरसीबी गेल से तूफानी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगी.


मनदीप सिंह- पंजाब का ये बल्लेबाज पहले मैच में लय में नजर आया था. हैदरबाद के खिलाफ वह ज्यादा रन तो नहीं बना पाए लेकिन उन्होने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होने छोटी सी पारी में कई अच्छे शॉट भी खेले थे. उम्मीद है इस मैच में वह बड़ी पारी खेल आरसीबी को जीत दिलाए.

ट्रैविस हेड- ऑस्ट्रेलिया के इस मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में अपनी चमक नहीं बिखेरी है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में वह कई बार तोबड़तोड़ प्रदर्शन कर चुके हैं. हेड तेज बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन से भी विरोधियों को परेशान कर सकते हैं.

केदार जाधव- इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहले भारतीय टीम की तरफ से इस बल्लेबाज ने कई तूफानी पारी खेली. हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होने तेज तर्रार पारी खेली लेकिन वह गलत समय पर रन आउट हो गए.

शेन वॉटसन- आरसीबी के मौजूदा कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से फेल रहे लेकिन आरसीबी के फैन उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले मैच की निराशा को भूल वह उसी तरह का प्रदर्शन करें जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

सचिन बेबी- केरल का ये बल्लेबाज भी अब तक आईपीएल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पहले मैच में भी वह फ्लॉप रहे. अब उन्हे भी पता कि कोहली और डिविलियर्स के न होने से उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.

स्टुअर्ट बिन्नी- कर्नाटक के इस ऑलराउंडर ने जिस तरह राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रदर्शन किया था वह उसे आरसीबी के लिए अब तक नहीं दोहरा पाएं हैं. पहले मैच में भी केवल उन्होने 10 रन बनाए. उनकी गेंदबाजी की धार भी पहले से कमजोर हुई है.

एस अरविंद- भारत की तरफ से खेल चुके इस तेज गेंदबाद की सबसे बड़ी ताकत है उनकी स्विंग गेंदबाजी. वह शुरुआती ओवर्स में स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. हालांकि अंतिम ओवरों में उनकी धुनाई काफी होती है.

टाइमल मिल्स- टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहे जाने वाले मिल्स का यह पहला आईपीएल सीजन है. हैदराबाद के खिलाफ भी मिल्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी. आरसीबी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.

यजुवेंद्र चहल-  हाल ही में भारत की तरफ से खेलने वाले चहल ने हर साल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. साल दर साल उनके प्रदर्शन में सुधार नजर आता है. चहल पावरप्ले भी अच्छी गेंदबाजी की थी. पिछले मैच में भी उन्होने कंजूसी भरी गेंदबाजी की थी

अनिकेत चौधरी-  राजस्थान के इस गेंदबाज को मिचेल स्टार्क की स्टाइल का गेंदबाज माना जाता है. लेकिन पहले मैच में उन्होने बहुत खराब प्रदर्शन किया. युवराज सिंह ने इस गेंदबाज की खूभ धुनाई की थी लेकिन अनिकेत को वह मैच भूल कर अपनी काबिलियत साबित करनी होगी.