view all

आईपीएल 2017, Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians Match 48: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुंबइ इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच रात आठ बजे

FP Staff

सोमवार को राजीव गांधी स्टेडियम में अंकतालिका की टॉप मुंबई इंडियंस और पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सत्र में दूसरी बार आमने-सामने होगी.पिछले मैच में मुंबई ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया था.

युवाओ से सजी मुंबई की टीम जहां पहले ही अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं राइजिंग पुणे सुपरजांइट से पिछले मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. 12 मैचों में 6 जीत के साथ हैदराबाद चौथे स्थान पर है.


रोहित शर्मा की कप्तानी में नितीश राणा, बटलर, रायडू का सामना पार्पल कैप भुवनेश्वर, राशिद, नेहरा की घातक गेंदबाजी से होगा तो वहीं युवराज, वॉर्नर, धवन की कोशिश इस मैच को जीत कर दो अंक हासिल करने की होगी, ताकि वह प्ले ऑफ में बनी रहे.

आईपीएल 10 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रात आठ बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.