view all

आईपीएल 2017, Match 35: क्या हो सकती है गुजरात लायंस की प्लेइंग इलेवन?

आरसीबी को हराने के बाद गुजरात करेगी टीम में बदलाव?

FP Staff

पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद गुजरात की नजरें मुंबई इंडियंस को हराने पर होगी. हालांकि मुंबई को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा, तो क्या इसके लिए गुजरात अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे

सुरेश रैना  इस सीजन में गुजरात टीम को सिर्फ तीन जीत मिली है. इससे ही समझ आता है कि टीम का प्रदर्शन कितना कमजोर रहा है. ऐसे में सुरेश रैना उन गिने-चुने खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. रैना सबसे अच्छी औसत वाले बल्लेबाज हैं.


ब्रैंडन मैक्कलम  मैक्कलम इस टीम की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में वह लगातार रन बना रहे हैं लेकिन स्ट्राइक रेट उनकी पहले से कम हुई है.

 एरॉन फिंच - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बल्ला उस तरह नहीं चला है, जैसी उम्मीद थी. लेकिन फिंच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे सामने वाली टीम खौफ खाती है. ऐसे में संभव है कि उन्हें फिर मौका मिले.

दिनेश कार्तिक - टीम को जिन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उनमें कार्तिक भी हैं. जब आपके देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तभी टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा. उन्होंने टीम में बाकी खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद दिनेश कार्तिक से है.

रवींद्र जडेजा - जडेजा अनफिट थे. वापसी की है, लेकिन वो उस तरह के फॉर्म में नहीं दिखे हैं. उनसे उम्मीद है बेहतर प्रदर्शन की. गुजरात लायंस को जीतना है, तो जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन करना पड़ेगा.

इशान किशन - झारखंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अब तक चार ही मैच खेले हैं. तीन में ही बल्लेबाजी की है. एक पारी अच्छी खेली है. युवाओं ने इस आईपीएल में काफी असर डाला है. यही उम्मीद उनसे है.

एंड्रयू टाइ - विकेट लेने के लिहाज से देखा जाए या इकॉनमी के, टाइ इस समय टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं.जब टीम हार रही हो, तो अच्छा प्रदर्शन करने वाले चंद खिलाड़ियों को निकालने या आराम देने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.

बासिल थंपी - केरल के इस गेंदबाज ने बहुत प्रभावित किया है. विकेट उन्हें ज्यादा नहीं मिले. लेकिन गेंदबाजी का अंदाज, दबाव में प्रदर्शन.. ये सब ऐसा है, जो उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बनाता है.

जेम्स फॉकनर- ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को पिछले मैच में खेलने का मौका मिला था. हालांकि वह केवल 2 ओवर ही कर पाए लेकिन उसमें भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रही

नाथू सिंह- राजस्थान के इस गेंदबाज ने पिछले मैच मैच में अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि 2 ओवर बाद ही वह चोटिल हो गए लेकिन उन दो ओवर में उन्होने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया.

अंकित सोनी- पिछले मैच से अपनी आईपीएल करियर का आगाज करने वाले अंकित सोनी ने पिछले मैच में रन तो ज्यादा दिए लेकिन एक विकेट भी उन्हे मिला.