view all

आईपीएल 2017, Gujarat Lions Vs Mumbai Indians Match 35: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला रात आठ बजे से राजकोट में

FP Staff

मुंबई इंडियंस लगातार छह मैच जीतने के बाद सातवीं जीत की तलाश में थीं, जब उसे हार का सामना करना पड़ा. लगातार सातवीं जीत से महरूम होने के बाद मुंबई इंडियंस अब नए सिरे से शुरुआत करने वाली है. उसका मुकाबला गुजरात लायंस से होना है. गुजरात के एरॉन फिंच और कप्तान सुरेश रैना की बल्लेबाजी ने उनकी टीम को आठवें नंबर से छठे नंबर पर पहुंचाया. गुरुवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गुजरात लायंस अच्छे प्रदर्शन कर जीत दर्ज की.

मुंबई ने अब तक आठ मैच खेले हैं. उसे छह मैचों में जीत मिली है और दो मैचों में हार. ये दोनों हार राइजिंग पुणे सुपरजायंट के हाथों ही मिली है.


दूसरी तरफ गुजरात ने अब तक आठ मैच खेले हैं.उसे सिर्फ तीन ही मैचों में जीत मिली है. पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो मुंबई के 12 अंक हैं. वो टॉप की दो टीमों में है, वहीं गुजरात 6 अंकों के साथ निचली चार टीमों में है.

इन दोनों का मुकाबला पहले भी हुआ है जहां मुंबई ने अपना दबदबा बनाया था. एक तरफ गुजरात को मिली जीत से हौसले बढ़े हैं. वहीं मुंबई अपनी पिछली हार से सबक लेकर वैसा प्रदर्शन अब दोबारा दोहराना नहीं चाहेगा.

आईपीएल 10 का 35वां मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.