view all

आईपीएल 2017, 33वां मैच: क्या हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन?

महत्वपूर्ण मैच में क्या प्लेइंग इलेवन उतारेगी हैदराबाद?

FP Staff

आईपीएल 10 के धमाकेदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी  धीरे धीरे पटरी से उतर रही है. उससे लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और आरसीबी के खिलाफ उलका मुकाबला धुल गया तो उससे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. तो क्या इस महत्वपूर्ण मैच में उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा?

डेविड वॉर्नर- डेविड वॉर्नर इस टीम की जान हैं. हैदराबाद की जर्सी पहनते ही ये अपनी फॉर्म में लौट आता है. अब तक वॉर्नर का बल्ला खूब चला है. हर मैच में वह लगातार रन बना रहे है. अब इस महत्वपूर्ण मैच में उनका चलना जरूरी है.


शिखर धवन- टीम इंडिया के गब्बर का आईपीएल अब तक मिलाजुला रहा है. वह रन तो बना रहे हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बहुत कम है. और उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता भी नहीं है.

केन विलियमसन- किवी टीम के इस बल्लेबाज ने अब तक दो ही मैच खेले है लेकिन दोनों ही मैचों में उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है पंजाब के खिलाफ भी उनका बल्ला चलेगा.

मोइजेज हेनरिकेस- ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह गेंदबाजी से तो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए बल्ले से उन्होने कऊ उपयोगी पारी खेली है..

युवराज सिंह- पहले मैच में ताबड़तोड़ 62 रन की पारी खेलने के बाद युवराज का बल्ला कुछ शांत है. पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला बुरी तरह खामोश रहा था. युवी पिछले मैच में बीमार होने की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह खेलने की तरह फिट है.

दीपक हुड्डा- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपर हुड्डा को अब तक ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है पिछले मैच में उन्हे बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन उन्हे मिले मौके को भुनाना भी पड़ेगा.

नमन ओझा- 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले नमन भी अब तक बल्लेबाजी में अब तक जौहर नहीं दिखा पाएं है. नमन को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

रशीद खान- अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के बारे में जितनी तारीफ की जाए कम होगी. केवल 18 साल के रशीद ने हर मैच में शानदार गेंदबाजी कर कई क्रिकेट दिग्गज का ध्यान अपनी और खींचा है. रशीद से इस मैच में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी

भुवनेश्वर कुमार-  हैदराबाद का ये गेंदबाज शुरू में स्विंग से बल्लेबाज को परेशान करता है तो अंतिम ओवर्स में धीमी गति की गेंद और यॉर्कर से अब तक के मैचों में उन्होने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी लिए है.

सिद्धार्थ कौल- शानदार गेंदबाजी करने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ ने लगातार अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. उनकी लाइन और लैंथ से सभी बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है.

मोहम्मद सिराज- हैदराबाद के इस गेंदबाज ने अपनी पेस से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि वह थोड़े महंगे साबित हुए है लेकिन उनकी गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया है.