view all

आईपीएल 2017, Rising Pune Supergiant Vs Kolkata Knight Riders Match 30: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

राइजिंग पुणे सुपरजायंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला रात आठ बजे से पुणे में

FP Staff

दो ऐसी टीमों के बीच बुधवार को मुकाबला होना है, जिसके हौसले आसमान छू रहे हैं. एक तरफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट है, जिसने मुंबई इंडियंस के लगातार सात मैच जीतने के सपने को चकनाचूर किया. दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स है. केकेआर ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 82 रन से करारी हार दी थी. जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं.

इन दोनों टीमों का आईपीएल 10 में पहला मुकाबला है. पुणे ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उसे चार मैचों में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकेआर ने भी अब तक सात मैच खेले हैं. उसे पांच मैचों में जीत हासिल हुई है और सिर्फ दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. केकेआर पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और पुणे आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.


पुणे का अपने घरेलू मैदान पर खेल मिला-जुला रहा है. अब तक इस मैदान में पुणे ने तीन मैच खेले हैं जिसमें उसने दो मैचों में जीत हासिल की है, केकेआर का इस मैदान पर पहला मैच होगा.

आईपीएल के इस सीजन का 30वां मैच महाराष्ट्र एसोसिएशन स्टेडियम में होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

मैच का वक्त

मैच रात 8 बजे शुरू होगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.