view all

आईपीएल 2017: क्या हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन?

कोलकाता का सामना गुजरात से, रात 8 बजे होगी भिड़ंत

FP Staff

आईपीएल 10 में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस साल के आईपीएल का तीसरा मैच खेला जाएगा. गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमें पिछले साल प्ले ऑफ में पहुंची थी.

दोनों टीमें काफी मजबूत टीमें हैं और दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हमे देखने को मिलेगा. कोलकाता की टीम काफी बैलेंस दिख रही हैं लेकिन वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की कमी उन्हे जरूर महसूस होगी. तो दिखते हैं कि पहले मैच में कौन-से 11 खिलाड़ी मैच खेल सकते हैं.


गौतम गंभीर- कोलकाता को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर इस टीम की मजबूत स्तंभ है. कप्तानी के साथ वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते आए हैं. इस बार भी उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.

रोबिन उथप्पा- इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में केकेआर के लिए खूब रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी की खासियत ये हैं कि वह कठिन परिस्थिति में भी खुल कर बल्लेबाजी करते हैं. इसका साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी वह संभालते हैं.

मनीष पांडे- मनीष पांडे ने केकेआर को अपने दम पर कई मैच जितवाए हैं. 2014 का फाइनल मुकाबला तो पांडे ने अपने दम पर ही जिताया था. इसके अलावा भी वह कई बार टीम को मुश्किल स्थिति से उबार चुके हैं. मनीष का हाल का फॉर्म भी अच्छा है इसलिए नंबर 3 पर वह खेलते नजर आ सकते हैं.

क्रिस लिन- ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में तो अब तक कोई कमाल नहीं किया है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश आपनी देखी है तो आप इनकी काबिलियत पर सवाल नहीं करेंगे. लंबे लंबे छक्के मारना लिन के लिए बाएं हाथ का खेल है. उम्मीद है लिन इस साल आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा वह बिग बैश में करते आए हैं.

युसुफ पठान- ये खिलाड़ी क्या कर सकता है शायद ये बताने की जरूरत नहीं है. आईपीएल इतिहास में इस बल्लेबाज ने कई तूफानी पारी खेली हैं और केकेआर के लिए तो उनका प्रदर्शन हर साल सुधरता ही जाता है. पठान किसी भी कंडीशन में तूफानी बल्लेबाजी कर अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव- मुंबई के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड देखकर आपको लग सकता है कि यह कोई साधारण खिलाड़ी है लेकिन उन्होने केकेआर को न जाने कितनी बार मुश्किल से निकाला है. आखिरी ओवर्स में तेज बल्लेबाजी करना उन्हे अच्छी तरह से आता है. उन्होने केकेआर के लिए कई छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली है.

क्रिस वोक्स- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को केकेआर ने एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया था. लेकिन सच ये भी है कि वोक्स एक ऐसे गेंदबाज है जो आखिरी में आकर बल्ला चला सकते हैं. गेंदबाजी में वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. वोक्स पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और पहले सीजन को वह यादगार बनाना चाहेंगे.

कुलदीप यादव- इस चाइनामैन गेंदबाज के बारे में आपने कुछ दिन पहले ही बहुत कुछ सुना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होने धर्मशाला में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट भी झटके थे. उनके प्रदर्शन की कई क्रिकेट दिग्गजों ने तारिफ की थी. अब उसी तरह का प्रदर्शन वह आईपीएल में भी करना चाहेंगे. वैसे भी आईपीएल में उन्होने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं.

सुनील नारायन- केकेआर ने हर बार वेस्टइंडीज के इस दिग्गज पर भरोसा दिखाया है और उन्होने हर बार शानदार प्रदर्शन कर भरोसे को सही साबित किया है. एक्शन में बदलाव के कारण उनकी धार जरूर कम हुई है लेकिन फिर भी वह इस टीम के तुरुप का इक्का है.

अंकित राजपूत- यूपी का ये तेज गेंदबाज बिना सुर्खियों में आए अपना काम कर जाता है. अंकित केकेआर से पहले चेन्नई के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. अंकित की सबसे बड़ी ताकत है उनकी स्विंग. स्विंग गेंदबाजी से वह गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

ट्रेंट बोल्ट- केकेआर ने इस साल कीवी टीम के इस स्टार तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है. बोल्ट इससे पहले हैदबाद की तरफ से खेलते थे. बोल्ट की खासियत ये है कि वह शुरुआती ओवर में स्विंग से बल्लेबाजों को छका सकते हैं और अंतिम ओवर्स में सटीक यॉर्कर फेंक सकते हैं.