view all

आईपीएल 2017 मैच 27: क्या हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन?

आरसीबी की टीम में हो सकते हैं कई बदलाव

FP Staff

अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने पर होगी. हालांकि आरसीबी के लिए केकेआर को उसी के घर में हराना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि आरसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके कई खिलाड़ी फिट होकर वापसी के लिए तैयार है.

क्रिस गेल- आईपीएल इतिहास का सबसे तूफानी बल्लेबाज ने पिछले मैच में बताया कि क्यों वह खतरनाक बल्लेबाज है, उम्मीद है इस बार भी गेल आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करते दिखाई देंगे. कोलकाता में तो उनका बल्ला भी खूब चलता है.


विराट कोहली-  चोट के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में अच्छी वापसी की है. पिछले मैच में उन्होने न केवल शतक लगाया बल्कि गेल के साथ मिलकर एक तूफानी साझेदारी भी की. उम्मीद है इस बार भी वह अपने बल्ले और कप्तानी से जीत दिलाएंगे.

मनदीप सिंह- पंजाब का ये बल्लेबाज लय में नजर आया है लेकिन वह ज्यादा रन तो नहीं बना पाए. उनके बल्लेबाजी क्रम में भी काफी बदलाव हुए. पिछले मैच भी उन्हे लेट मौका मिला.

एबी डिविलियर्स- टीम के एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन केकेआर के खिलाफ वह पूरी तरह फिट है.

केदार जाधव- इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहले भारतीय टीम की तरफ से इस बल्लेबाज ने कई तूफानी पारी खेली. उसके बाद आरसीबी के लिए वह अच्छी पारियां खेल चुके हैं. पिछले मैच में भी उन्होने तूफानी पारी खेली थी.

स्टुअर्ट बिन्नी- कर्नाटक के इस ऑलराउंडर ने जिस तरह राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रदर्शन किया था वह उसे आरसीबी के लिए अब तक नहीं दोहरा पाएं हैं. अब तक का प्रदर्शन उनके और फैंस के लिए निराशाजनक रहा है.

पवन नेगी- इस खिलाड़ी को जिस भूमिका के लिए आरसीबी ने खरीदा था, वह उसके साथ पूरा न्याय कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्हे बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया.

यजुवेंद्र चहल-  हाल ही में भारत की तरफ से खेलने वाले चहल ने हर साल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. साल दर साल उनके प्रदर्शन में सुधार नजर आता है. चहल पावरप्ले भी अच्छी गेंदबाजी की थी.

सैमुअल्स बद्री- मुंबई के खिलाफ हैट्रिक सहित 4 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के बद्री का आत्मविश्वास अपने चरम पर होगा. हालांकि पिछले मैच में वह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. उम्मीद है इस मैच के लिए वह पूरी तरह फिट है.

श्रीनाथ अरविंद- इस तेज गेंजबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्हे विकेट तो नहीं मिले लेकिन उन्होने रन गति पर लगाम लगाए रखी. उम्मीद है इस मैच में वह विकेट का कॉलम भी भरेंगे.

टाइमल मिल्स- इंग्लैंड का ये गेंदबाज भी अपनी चोट के चलते पिछले मैच में बाहर बैठा था. मिल्स इस मैच के लिए पूरी तरह फिट है और उम्मीद है कि वह इस मैच में खेलेंगे