view all

आईपीएल 2017, Match 27: क्या हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन?

ईडन की चैंपियन टीम के लिए क्या जरूरी है टीम में बदलाव?

FP Staff

अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. केकेआर अपने घर में खेलने का फायदा उठाना चाहेगी. हालांकि गुजरात ने उन्हे उन्ही के घर में बात दी थी.तो क्या एक हार के बाद केकेआर की टीम में कुछ बदलाव होगा.

गौतम गंभीर- टीम के मजबूत स्तंभ कप्तान गंभीर हमेशा टीम को अच्छी शुरुआत देते नजर आए है. गुजरात के खिलाफ मैच में भी वह अच्छी लय में दिखे.लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. अपने घरेलू मैदान में एक बार फिर उनसे कप्तानी पारी देखने को मिल सकती है.


सुनील नरायन- ये गौतम गंभीर की कप्तानी थी कि उन्होंने एक मैच में सुनील नरायन से पारी शुरू करवाई. वो सफल भी रहे थे. लेकिन उनका मुख्य रोल गेंदबाज का है. ऐसे में उनकी गेंदबाजी पर टीम काफी हद तक निर्भर रहती है. इसलिए अगर चोट न हो, या थके होने की वजह से आराम न दिया जाए, तो सुनील नरायन का टीम में होना तय ही होता है. गुजरात के खिलाफ भी उन्होने ताबड़तोड़ 42 रन बनाए थे.

रॉबिन उथप्पा- उथप्पा ने हमेशा टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. हर परिस्थिति से टीम को बाहर निकाला है. गुजरात के खिलाफ मैच में भई उन्होने 72 रन बनाए थे.

मनीष पांडे- मनीष एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने दम पर कई बार केकेआर को जीत दिलाई है. कुछ ऐसा ही उन्होने पिछले कुछ मैचों में किया था. टीम में आखिर तक टिके रहे थे. उम्मीद है इस मैच में भी वो अच्छे फॉर्म में नजर आएंगे.

यूसुफ पठान - हमेशा अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं यूसुफ. ये कब क्या कर दें कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ कर दिखाया था. जब केकेआर के सभी धुरंधर मैदान छोड़ कर जा चुके थे. तब इस ऑलराउंडर ने अपना कमाल दिखाया और केकेआर को जीत दिलाई. हालांकि पिछले मैच में उन्हे कुछ ज्यादा करने का मौका नहीं मिला.

शाकिब अल हसन-  बांग्लादेश का यह खिलाड़ी एक ऑलराउंडर के तौर पर  एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. शाकिब को अभी तक तक केवल एक मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उनकी गेंदबाजी मंहगी साबित हुई थी.

सूर्यकुमार यादव- आईपीएल में यादव का रिकॉर्ड कुछ खास नही रहा है. अपने शुरुआती मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन सूर्य कुमार यादव पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.

क्रिस वोक्स- वोक्स की गेंदबाजी कितनी घातक हो सकती है, इससे सभी परिचित हैं. उम्मीद है कि उन्हें टीम में बरकरार रखा जाएगा.

कुलदीप यादव - इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंदबाजी अपनी लय में चल रही है. केकेआर की उम्मीदें उनसे बढ़ती जा रही है. उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ उनका अच्छा प्रदर्शन बना रहेगा.

उमेश यादव- उमेश ने अब तक चार मैच ही खेले हैं. उनका प्रदर्शन उन मैचों में काबिले दाद रहा है.उनकी रफ्तार कमाल की है. लेकिन पिछले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था और उन्हे गेंदबाजी के लिए काफी बाद में लगाया गया था. फिर भी ऐसा लगता है कि उन्हें मौका जरूर दिया जाएगा.

नाथन कूल्टरनाइल- ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का अब तक का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. कूल्टरनाइल को विकेट तो मिल रहे हैं लेकिन वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं.