view all

आईपीएल 2017, Delhi Daredevils DD vs Mumbai Indians MI, Match 25, Highlights: 14 रन से जीते मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच वानखेडे स्टेडियम में रात 8 बजे से

FP Staff

Mumbai Indians vs Delhi Daredevils (T20)

Mumbai Indians 142/8 (20.0)R/R: 7.1
Delhi Daredevils 128/7 (20.0)R/R: 6.4
23:50 (IST)

नमस्कार, गुड नाइट

23:50 (IST)

हम कल दोपहर तीन बजे फिर आपके साथ होंगे.. नए मुकाबले के साथ.. जुड़िएगा हमारे साथ.. लॉगिन कीजिए और आईपीएल के हर मैच के पल-पल की खबर जानिए

23:49 (IST)

मॉरिस 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे.. रबाडा ने 44 रन बनाए.. दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में यही दो उपलब्धियां

23:48 (IST)

आज की तरह कल यानी रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे.

23:47 (IST)

छह विकेट पर 24 रन  से दिल्ली टीम यहां तक पहुंच पाई, ये भी बहुत बड़ी बात

23:47 (IST)

आखिरी गेंद पर भी एक रन बना.. मुंबई इंडियंस ने 14 रन से मैच जीत लिया है.

23:47 (IST)Chris Morris becomes the second player to score a fifty batting at No.8 in IPL after Harbhajan Singh.      23:46 (IST)

कोई रन नहीं.. अब एक गेंद बाकी.. 

23:46 (IST)

दो गेंद में 16 रन की जरूरत 

23:46 (IST)

एक रन.. इसी के साथ अगर नो बॉल या वाइड नहीं होतीं, तो मैच का नतीजा तय हो गया है

23:44 (IST)

एक बार फिर स्लैश.. इस बार कवर्स के ऊपर.. लेकिन क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन  फील्डिंग की.. दो रन मिलेंगे.. अब तीन गेंद में 17 रन की जरूरत

23:44 (IST)

चौका.. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद.. स्लैश किया मॉरिस ने.. थर्ड मैन और गली के बीच से गेंद चार रन के लिए बाहर

23:43 (IST)

वाइड बॉल.. ऑफ स्टंप के काफी बाहर.. अब भी पांच गेंद... 23 रन की जरूरत

23:42 (IST)

हार्दिक पांड्या की पहली गेंद.. एक रन मिला है.. लेग बाई का इशारा.. कमिंस के शरीर से लगकर गई थी गेंद

23:40 (IST)

आखिरी गेंद पर कमिंस ने एक रन लिया... यानी आखिरी ओवर में 25 रन की जरूरत

23:39 (IST)

पहली गेंद पर कमिंस को दो रन.. 

23:39 (IST)

आठ गेंदों में 28 रन की जरूरत है.. नए बल्लेबाज हैं कमिंस

23:38 (IST)

44 रन बनाकर आउट हुए रबाडा.. उनसे इससे ज्यादा की क्या उम्मीद कर सकते थे.

23:37 (IST)

बोल्ड... बुमराह ने बोल्ड कर दिया.. सातवां विकेट गिरा दिल्ली का... 

23:36 (IST)

स्लो यॉर्कर... मिस कर गए रबाडा.. बल्ले से संपर्क नहीं हुआ.. गेंद विकेट कीपर के पास पहुंची

23:36 (IST)

मॉरिस ने हवा में खेला.. स्ट्रेट हिट.. फील्डर तक नहीं पहुंची.. एक रन और 

23:35 (IST)

बुमराह की पहली गेंद को रबाडा ने जोरदार तरीके से घुमाया.. लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई.. एक रन 

23:34 (IST)

छक्का.. मॉरिस ने डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया गेंद को... दिल्ली का स्कोर 113.. अब दो ओवर में 30 रन चाहिए

23:33 (IST)

जोरदार अपील.. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट कहा

23:32 (IST)

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को कवर्स के गैप से खेला चाहते थे.. लेकिन सीधा रोहित शर्मा की तरफ खेल गए मॉरिस.. कोई रन नहीं

23:32 (IST)

चार रन.. मॉरिस ने बल्ला घुमाया.. बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर

23:31 (IST)

एक और रन लॉन्ग ऑफ पर

23:31 (IST)

पहली गेंद पर एक रन.. उम्मीदें हर गेंद के बाद पहले से कम होती जा रही हैं

23:30 (IST)

18वां ओवर शुरू हो गया है.. मैक्लेनेघन गेंदबाजी कर रहे हैं

23:29 (IST)

रबाडा छक्का मारने ऑफ स्टंप की तरफ गए थे.. बुमराह ने पीछा किया.. गेंद रबाडा के शरीर पर लगी.. कोई रन नहीं

पिछला गुरुवार कौन भूल पाएगा, जब मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का सिर्फ एक तरीका था... वो था छक्के मारना. एक के बाद इस टीम ने 15 छक्के मारे थे. 199 जैसा टारगेट महज 15.3 ओवर में पा लिया था. जो टीम इस फॉर्म में हो, उसके सामने वाली टीम का फिक्रमंद होना लाजमी है.

लगातार पांच जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस शनिवार को मुंबई में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल का मुकाबला खेलेगी. जाहिर तौर पर उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा.


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराया था. इसमें जोस बटलर के 37 गेंद में 77 रन शामिल थे.

ऑरेंज कैपधारी नितीश राणा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वो अभी तक इस सत्र में 255 रन बना चुके हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे. रोहित के अलावा राणा, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, विकेटकीपर पार्थिव पटेल और बटलर जबरदस्त फॉर्म में हैं.

मुंबई को लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा पसंद है. उसने गुजरात लायंस, पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की. मेजबान टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक बल्लेबाज पर निर्भर नहीं रही बल्कि सभी ने रन बनाए हैं.

गुजरात लायंस के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों ने काफी रन दिए जो टीम प्रबंधन की चिंता का सबब होगा. टीम में लसिथ मलिंगा, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा जैसे गेंदबाज हैं जो विरोधी टीम पर दबाव बनाने में सक्षम हैं.

मलिंगा की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को उतारा जा सकता है. दिल्ली के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उसे सैम बिलिंग्स और करुण नायर से अभी अच्छी पारियों का इंतजार है. पिछले मैच में बिलिंग्स की विफलता चिंता का सबब है. उन्हें संजू सैमसन के साथ मिलकर दिल्ली को अच्छी शुरुआत देनी होगी. खासकर बल्लेबाजों की मददगार वानखेडे स्टेडियम की पिच पर.

मुंबई के श्रेयस अय्यर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं. यह देखना होगा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को उतारा जाता है या नहीं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस, कप्तान जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.