view all

आईपीएल 2017, मैच 21: क्या हो सकती है दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन?

पिछले मैच में हार के बाद दिल्ली प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे?

FP Staff

केकेआर के खिलाफ अपने घर में मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. हैदराबाद की टीम अपने घर में खेलेगी. इसलिए क्या दिल्ली की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे.

सैम बिलिंग्स- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने सीमित ओवर्स के क्रिकेट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बिलिंग्स शुरुआती ओवर्स में ही तूफानी बल्लेबाजी कर विरोधी को मैच से बाहर कर सकते हैं. अब तक वह अच्छी लय में दिखे है फिर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं.


श्रेयस अय्यर-  चिकन पोक्स होने की वजह से शुरुआती मैच नहीं खेल पाए मुंबई के तूफानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी भी ज्यादा अच्छी नहीं रही हैं. उन्हे भी एक अच्छी पारी की सख्त जरुरत है

संजू सैमसन- आईपीएल के इस सीजन में शतक लगा चुके भारत के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल भी उन्होने दिल्ली की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. केकेआर के खिलाफ भी उन्होने 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी.

करुण नायर- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर इस समय थोड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और पहले मैच में भी वह कुछ कमाल नहीं पाए. केकेआर के खिलाफ भी वह सुपर फ्लॉप रहे. हैदराबाद के खिलाफ उनका ये आखिरी मौका हो सकता है

 कोरी एंडरसन- कीवी टीम के इस ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को पिछले मैच में बीमारी की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. उससे पहले वह मैन ऑफ द मैच बने थे. एंडरसन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ ही वह गेंद से भी विरोधियों को परेशान कर सकते हैं.

ऋषभ पंत- ऋषभ पंत इस समय शानदार फॉर्म में है. हर मैच में वह शानदार पारियां खेल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ भी उन्होने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ उनकी विकेटकीपिंग में लाजवाब है.

क्रिस मोरिस-  साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने लगभग हर मैच में अपना योगदान दिया है. मौरिस ऐसे ऑलराउंडर है जो कभी भी अपने दम पर मैच पलट सकते हैं.

शाहबाज नदीम- पिछले कुछ सालों में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नदीम को पिछले मैच में बाहर बैठा मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था. लेकिन उस मैच में शमी का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा इसलिए हो सकता है कि फॉर्म में चल रहे नदीम को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिले.

अमित मिश्रा- आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार अमित मिश्रा दिल्ली के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हालांकि अब तक का प्रदर्शन उनका अच्छा नहीं रहा है. पिछले मैच में भी वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.

जहीर खान- भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शामिल जहीर खान इस टीम के मुख्य गेंदबाज के साथ गेंदबाजी कोच भी है. जहीर ने अब तक खेले गए हर मैच में अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है. केकेआर के खिलाफ तो उन्होने एक वक्त अपनी टीम को जीत के करीब ही ला दिया था.

पैट कमिंस- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमिंस ने अब तक आईपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की है. अब तक खेले गए मैचों में कमिंस ने करीब 150 किमी की स्पीड से गेंदबाजी की थी. उम्मीद है इस मैच में भी वह तूफानी गेंदबाजी करेंगे.