view all

आईपीएल 2017, Match 33: क्या हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन?

किंग्स इलेवन की टीम में क्या होंगे बदलाव?

FP Staff

गुजरात को पिछले मैच में हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब आज सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के मकसद से मैदान में उतरेगी. तो क्या इस मैच में पंजाब की टीम कुछ बदलाव होगा.

हाशिम अमला- दुनिया के सबसे भरोसेमेंद बल्लेबाज अमला ने अब तक इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है. वह लगातार पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात के खिलाफ भी वह अच्छा खेले थे.


मनन वोहरा- पंजाब का ये तूफानी बल्लेबाज काबिलियत के मामले में किसी से पीछे नहीं है. लेकिन एक परेशानी उन्हे दिक्कत दे रही है. हर गेंद पर बड़ा शॉट मारना उनकी कमजोरी है. हर मैच में भी उन्होने यही गलती की थी. उम्मीद है इस बार वह ये गलती नहीं दोहराएंगे.

ऋद्धिमान साहा - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले साहा इस टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है. हालांकि अबतक वह आईपीएल में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

ग्लेन मैक्सवेल- अब तक खेले गए मैचों में इस तूफानी बल्लेबाज का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. पिछले कुछ मैचों में तो वह एक एक रन के लिए तरस रहे हैं. अब उम्मीद है कि इस मैच वह रनों का सूखा खत्म करेंगे.

शॉन मार्श- इस बल्लेबाज की काबिलियत को देखते हुए उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका लग रहा है. उन्हे लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं

डैरेन सैमी- वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर भी पंजाब के टीम से जुड़ गया है. वेस्टइंडीज को 2 टी20 खिताब जीताने वाले सैमी से पंजाब अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा.

अक्षर पटेल- पंजाब के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज अक्षर ने अब तक के मैचों में अच्छी गेंदबाजी की. पिछले कुछ मैचों में उन्होने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए.

मोहित शर्मा- कभी भारतीय वनडे टीम के मेन गेंदबाज रहे मोहित शर्मा पंजाब के महत्वपूर्ण गेंदबाज है. लेकिन अब तक वह कुछ कमाल नहीं कर पाए है. वह न तो रन रोक पा रहे है और न ही विकेट ले पा रहे हैं.

संदीप शर्मा- अपनी स्विंग से बड़े से बड़े दिग्गजों को परेशान करने वाले संदीप शर्मा ने शुरुआती दोनों मैच में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. शुरुआती मैचों में उन्होने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद उनकी भी खूब धुनाई हुई.

करियप्पा- कर्नाटक के इस गेंदबाज को अब तक केवल ज्यादा मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन मैचों में भी उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. उम्मीद है अपने प्रदर्शन में वह सुधार करेंगे.

नटराजन- इस गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है. हालांकि उन्हे विकेट ज्यादा नहीं मिल रहे लेकिन ये मानना होगा कि अपने पहले आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.